Rs. 2010 की कीमत का डाटा मिलने की वजह से एक्सचेंज के तहत यह डिवाइस आपको फ्री में ही मिल जायेगा.
Reliance Jio ने अपने साथ और ज्यादा यूजर्स जोड़ने के लिए एक नया ऑफर पेश किया है. कंपनी एक नया ऑफर लेकर आई है जिसके तहत वह अपने JioFi राऊटर को एक्सचेंज के तहत 100% कैश बैक के साथ दे रही है. इसके साथ ही इस डिवाइस को लेने पर यूजर्स को Rs. 2,010 (Rs. 201 के 10 बूस्टर पैक) भी मिल रहे हैं, जबकि बिना एक्सचेंज ऑफर के यूजर्स JioFi 4G हॉटस्पॉट को 50% कैशबैक के साथ पा सकते हैं. साथ ही यूजर्स को Rs. 1005 (Rs. 201 के 5 बूस्टर पैक) का लाभ भी मिल रहा है.
हालाँकि इस डाटा का लाभ पाने के लिए यूजर्स को Rs. 408 का रिचार्ज करवाना पड़ेगा. इसके तहत यूजर्स को 84 दिनों के लिए फ्री डाटा मिलेगा.
यह ऑफर इस तरह से काम कर रहा है. दरअसल अगर आप अपना मौजूदा डिवाइस JioFi डिवाइस के लिए एक्सचेंज करते हैं तो आपको Rs. 2010 की कीमत का 4G डाटा फ्री मिलता है. आप इस डिवाइस के लिए Rs. 1999 का भुगतान करते हैं, लेकिन जब आपको Rs. 2010 की कीमत का 4G डाटा मिलता है तो आपका ये डिवाइस बिलकुल फ्री हो जाता है.
वैसे जो यूजर्स अपना मौजूदा डिवाइस एक्सचेंज नहीं करना चाहते हैं तो वह सिर्फ Rs. 994 दे कर JioFi डिवाइस ले सकते हैं. उन्हें इसके साथ Rs. 1005 का 4G डाटा फ्री मिलता है. ये ऑफर ऐसे काम करता है, पहले आपको JioFi डिवाइस के लिए Rs. 1999 का भुगतान करना होगा. फिर यूजर्स को इसके साथ Rs. 1005 का डाटा मिलेगा. जिसका मतलब है कि इस डिवाइस के लिए यूजर्स का खर्चा सिर्फ Rs. 994 ही आएगा.