रिलायंस जियो जियोफाई यूज़र्स के लिए Rs 149 का प्लान ऑफर कर रहा है.
रिलायंस जियो ने अपने जियोफाई यूजर्स के लिए एक धमाकेदार प्लान पेश किया है, इस प्लान की कीमत Rs 149 है. इस प्लान के अंतर्गत आपको हर महीने Rs 149 के रिचार्ज में 2GB 4G डाटा मिल रहा है. Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट
इस प्लान का फायदा उठाने के लिए आपके पास जियोफाई डिवाइस होना ज़रूरी है. इसके बाद आपको इसमें जियो सिम डाल कर प्राइम मेम्बरशिप के लिए Rs 99 का रिचार्ज करना होगा. इस रिचार्ज के बाद आपके पास तीन विकल्प होंगें. पहले विकल्प के अंतर्गत, आप एक साल तक हर महीने Rs 149 में 2GB, 4G डाटा प्रति महीने का लाभ उठा सकते हैं, दूसरे विकल्प में आपको 6 महीने तक हर महीने Rs 309 में हर रोज़ 1GB 4G डाटा मिल रहा है, वहीं तीसरे रिचार्ज में आपको 6 महीने तक हर महीने Rs 509 में प्रतिदिन 2GB 4G डाटा मिल रहा है.
जियोफाई रिलायंस जियो का एक पोर्टेबल ब्रॉडबैंड डिवाइस है, इसके द्वारा आप वोइस कॉल, वीडियो कॉल, डाटा और जियो एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह एक ऐसा डिवाइस है जो हॉटस्पॉट की तरह काम करता है.
इसके अलावा, MTNL, Rs 319 के रिचार्ज में प्रतिदिन 2GB, 2G/3G डाटा ऑफर कर रहा है. साथ ही, इसमें आपको MTNL के नेटवर्क पर (मुंबई और दिल्ली में) आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है, और दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 25 मिनट मिल रहे हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों तक रहेगी, कंपनी कुछ प्लान्स पर समान कीमत में 3 गुना डाटा भी ऑफर कर रही है.