digit zero1 awards

रिलायंस Jio और एयरटेल डेटा में है सबसे आगे: CLSA

रिलायंस Jio और एयरटेल डेटा में है सबसे आगे: CLSA
HIGHLIGHTS

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने जानकारी दी है कि रिलायंस Jio और भारती एयरटेल नेटवर्क और मोबाइल टॉवर के मामले में दूरसंचार क्षेत्र में सबसे आगे है.

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अपने विश्लेषण में पाया है कि रिलायंस Jio और एयरटेल नेटवर्क, स्पेक्ट्रम, फाइबर नेटवर्क और मोबाइल टॉवर के मामले में दूरसंचार क्षेत्र में सबसे आगे है. यह बाज़ार में मौजूद दूसरी टेलीकॉम कंपनियों से काफी बेहतर है. बता दें कि, रिलायंस Jio ने 5 सितम्बर को बाज़ार में अपनी 4G सेवा को आधिकारिक तौर पर लॉन्च की थी.

 इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

रिलायंस Jio के बाजार में आने के बाद एयरटेल ने भी अपने यूजर्स के लिए कई सस्ते 4G प्लान पेश किए हैं. इसके साथ ही CLSA ने मोबाइल ग्राहकों की वृद्धि 6% दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है और इसके साल 2016-18 तक 1.2 अरब हो जाने की उम्मीद है और कुल 91% लोग इसका इस्तेमाल करेंगे, जबकि गांवों में 65% लोग इसे अपनाएंगे.

आपको बता दें कि, अभी हाल ही में Jio ने बाज़ार में अपनी 4G सेवा शुरू की है और इस सेवा का तहत कंपनी अपने यूजर्स को बहुत ही कम दरों में 4G इंटरनेट और वोइस कालिंग की सुविधा दे रही है. Jio सिम फ़िलहाल फ्री मिल रहा है और इसके तहत कई फ्री सेवाएं भी यूजर्स को दी जा रही हैं.

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo