कई अन्य पेमेंट वेबसाइट जैसे MobiKwik और RechargeItNow पर भी जियो प्रीपेड यूजर्स के लिए रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध हो गई है.
रिलायंस जियो (Reliance Jio) की फ्री सर्विस 31 मार्च को ख़त्म होने वाले है और अब यूजर्स को इस सेवा को इस्तेमाल करने के लिए भुगतान करना होगा. दरअसल अब पेटीएम (Paytm) ने अपनी टेलीकॉम ऑपरेटर रिचार्ज लिस्ट में रिलायंस जियो (Reliance Jio) को भी शामिल कर लिया है. इसका मतलब है कि, अब यूजर्स पेटीएम (Paytm) के जरिये भी अपने रिलायंस जियो नंबर को रिचार्ज कर पाएंगे. पेटीएम (Paytm) ने ट्विटर के जरिये इस बारे में जानकारी दी है.
हालाँकि पेटीएम (Paytm) ने अभी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पोस्टपेड यूजर्स के लिए यह सुविधा पेश नहीं की है. उम्मीद है कि, इस पेटीएम रिलायंस जियो पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी यह सुविधा जल्द ही पेश करे. वैसे बता दें कि, कई अन्य पेमेंट वेबसाइट जैसे MobiKwik और RechargeItNow पर भी जियो प्रीपेड यूजर्स के लिए रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध हो गई है. हालाँकि अभी तक यह सुविधा FreeCharge पर उपलब्ध नहीं हुई है.
आपको बता दें कि, रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने सितम्बर 2016 में अपनी 4G सेवा को आधिकारिक तौर पर पेश किया था. लॉन्च के साथ ही रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर्स को फ्री सिम के साथ वेलकम ऑफर (Welcome Offer) भी दे रही थी, जिसके तहत यूजर्स को 31 दिसम्बर 2016 तक अनलिमिटेड 4G डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स के अलावा और भी कई सुविधायें फ्री दे रही थी. बाद में कंपनी ने और यूजर्स को अपने साथ जुड़ने के लिए जियो हैप्पी न्यू इयर ऑफर (Jio Happy New Year Offer) पेश किया था. इस ऑफर के तहत यूजर्स को 31 मार्च तक रोजाना 1GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स जैसे फीचर्स फ्री मिल रहे हैं.