भारत में सबसे तेज़ है Jio की 4G डाउनलोड स्पीड: ट्राई

Updated on 04-Apr-2017
HIGHLIGHTS

भारत में Jio 4G की औसतन डाउनलोड स्पीड 16.487Mbps है.

Reliance Jio एक बार फिर से भारत में सबसे तेज़ 4G स्पीड देने वाले ऑपरेटर के तौर पर सामने आया है. मार्च महीने में Reliance Jio की 4G डाउनलोड स्पीड सबसे तेज़ रही है. ट्राई के डाटा के अनुसार, फ़रवरी में भी Jio 4G की स्पीड सबसे तेज़ थी. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

भारत में Jio 4G की औसतन डाउनलोड स्पीड 16.487Mbps है. Jio के बाद Idea सेकंड नंबर पर रहा है, Idea की औसतन डाउनलोड स्पीड 12.092Mbps है, वहीँ Airtel इस मामले में थर्ड रहा है और इसकी औसतन डाउनलोड स्पीड 10.439Mbps है. वहीँ सबसे आखिर में Vodafone का नाम आता है. Vodafone की औसतन डाउनलोड स्पीड 7.933Mbps है. इस मामले में Reliance Communications 2.958Mbps की स्पीड के साथ पांचवे स्थान पर रहा है.

वैसे बता दें कि, अभी हाल ही में Reliance Jio ने अपने Jio Prime Membership को एक्टिवेट करने की डेट को आगे बढ़ाया है. पहले Jio Prime Membership को 31 मार्च तक ही एक्टिवेट किया जा सकता था, लेकिन अब इसे 15 अप्रैल तक एक्टिवेट किया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी ने Jio Summer Surprise Offer को भी पेश किया है. जिसके तहत Jio Prime Membership लेने वाले यूजर्स अगर Rs. 303 या उससे ऊपर की कीमत का कोई रिचार्ज करेंगे तो उन्हें 30 जून तक हर दिन 1GB 4G डाटा मिलेगा.

इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

सोर्स

Connect On :