जहां एक और रिलायंस जियो अपने यूजर्स को कम रेट में कुछ सबसे बेहतर प्लान्स को ऑफर करता है, इसके अलावा कंपनी के पास प्रीपेड प्लान की एक बड़ी वैरायटी भी है, जो वाकई फ्लेक्सिबल है, और आप इन प्लान्स को बड़े ही कम कीमत में इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हालाँकि कुछ सबसे बेहतर प्लान्स में से आप अपने लिए सबसे बेहतर का चुनाव भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप डाटा को जल्दी ही ख़त्म कर देते हैं तो आप कंपनी के 4G Data Vouchers का चुनाव कर सकते हैं। इस श्रेणी में वैसे तो कई प्लान्स हैं लेकिन आपको बता देते हैं कि सबसे बढ़िया प्लान इस श्रेणी में Rs 251 की कीमत में आने वाला 4G Data Voucher है। हालाँकि अब टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट कहती है कि इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट वैसे नहीं रहे हैं, जैसे इसके साथ पहले मिल रहे थे। अर्थात् कंपनी ने अपने इस प्लान में कुछ बदलाव किये हैं।
जैसे कि हमने आपसे ऊपर भी कहा है कि इस प्लान यानी Rs 251 की कीमत में आने वाले 4G Data Voucher में अब आपको पहले के जैसे लाभ नहीं मिल रहे हैं, अब यह प्लान आप 4G Data Voucher Section के अंदर वर्क फ्रॉम होम पैक्स की श्रेणी में देख सकेंगे। अब यह प्लान मात्र 50GB Unlimited Data ही ऑफर कर रहा है। यह आपके वर्तमान प्लान के साथ ऐड भी किया जा सकता है।
इस नए recharge में 51 दिन के लिए 102GB डाटा मिल रहा है। हालांकि, प्लान में कोई कॉल या SMS का लाभ नहीं मिलता है। वास्तव में नया जियो पैक एक ऐड-ऑन पैक है जो स्टैंडर्ड पैक से हट कर अतिरिक्त डाटा ऑफर करता है। यह ध्यान देना होगा कि Jio Rs 251 पैक वही रीचार्ज है जिसे कंपनी हर साल IPL और बड़े टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेट सीज़न पैक के नाम से लाती है।
जियो के ‘Work From Home’ रीचार्ज में उपभोक्ताओं को 51 दिन तक हर रोज़ 2GB डाटा मिलेगा। उदाहरण के लिए अगर आपके स्टैंडर्ड पैक में प्रतिदिन 1.5GB डाटा मिलता है तो आप वर्क फ्रोम होम पैक के बाद अतिरिक्त 2GB डाटा पा सकते हैं और प्रतिदिन 3.5GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। 3.5GB पूरा डाटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps हो जाएगी।
हाल ही में कंपनी ने, अपने 4G डाटा रीचार्ज प्लांस में बदलाव किए हैं। जियो ने अपने Rs 11, Rs 21, Rs 51 और Rs 101 के प्रीपेड प्लांस में बदलाव किए हैं और अब इन प्लांस में दो गुना डाटा मिल रहा है। Rs 11 के बूस्टर पैक में 800MB डाटा, जियो से अन्य नंबर पर कॉल के लिए 75 मिनट मिलते हैं। इसके अलावा, Rs 21 के प्रीपेड पैक में 2GB डाटा, जियो अन्य नेटवर्क पर 200 मिनट मिलते हैं। ये प्लांस टॉप-अप प्लांस हैं इसलिए इनकी वैधता मौजूदा प्लांस के आधार पर रहती है।
Rs 51 डाटा बूस्टर पैक में कुल 3GB डाटा मिलता था। अब इस प्लान में कुल 6GB डाटा और जियो से अन्य नंबर के लिए 500 मिनट मिलते हैं। Rs 101 के बूस्टर पैक इन बूस्टर पैक्स में सबसे बड़ा प्लान है और पहले इस प्लान में 6GB डाटा मिलता था जबकि अब यह प्लान 12GB डाटा ऑफर करता है। प्लान में जियो से अन्य नंबरों के लिए 1000 मिनट दिए जाते हैं। इस प्लान की अवधि भी आपके मौजूदा प्लान की अवधि पर निर्भर करेगी।
Jio के अधिक मोबाइल रीचार्ज प्लांस के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।