अगर आप Mukesh Ambani की Jio सिम को इस्तेमाल करते हैं तो आप जानते ही है कि कंपनी आपके लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्लान पेश कर चुकी है। इस बेहतरीन रिचार्ज प्लांस के पोर्टफोलियो के अलावा कंपनी नए नए रिचार्ज लाती रहती है। आज हम आपको Jio के एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं जो आपको 80 दिन से ज्यादा की वैलिडीटी के साथ बहुत कुछ FREE में ऑफर करता है। इस रिचार्ज के साथ आपको क्या कुछ मिलता है, यहाँ हम जानकारी देंगे। आइए जानते है कि आखिर Jio के इस प्लान का प्राइस क्या है और यह किस प्राइस में आपको मिलने वाला है।
Reliance Jio के पास आपके लिए एक ऐसा धमाका रिचार्ज प्लान है जो आपको 2GB डेली डेटा का एक्सेस प्रदान करता है। अब आप अगर जियो के साथ लंबे समय से जुड़े हैं तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि कंपनी ने जब अपने रिचार्ज प्लांस के दाम बढ़ाए थे तो सभी प्लांस के साथ 5G देना बंद कर दिया था, कंपनी केवल 2GB डेली या उससे ऊपर डेली डेटा के साथ आने वाले प्लांस के साथ ही 5G अनलिमिटेड डेटा का एक्सेस आपको दे रही है।
यह प्लान इस श्रेणी में आता है, इसका मतलब है कि इस रिचार्ज में आपको Unlimited 5G इंटरनेट का भी एक्सेस मिलता है। आप इस प्लान के साथ अपने 2GB डेली 4G डेटा के साथ जितना चाहे उतना 5G Data इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आप 5G Phone का इस्तेमाल कर रहे हों और आप जिस इलाके में रहते हैं उस इलाके में 5G Jio Network का होना भी जरूरी है, अगर ऐसा है तो आपको Unlimited 5G डेटा इस्तेमाल करने से कोई रोक नहीं सकता है।
Jio के इस प्लान में आपको अन्य बेनेफिट के तौर पर Unlimited Calling का एक्सेस भी दिया जाता है, इसके अलावा इस प्लान में आपको 100 SMS भी रोजाना ही दिया जा रहे हैं। अगर आप नेट को पूरा खत्म कर लेते हैं तो आप SMS के साथ भी अपनों के साथ जुड़े रह सकते हैं। इतना ही नहीं, इस Jio Plan में आपको JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है।
Jio का यह प्लान आपको 1299 रुपये की कीमत में मिलने वाला है। आप जानते ही हैं कि Reliance Jio की ओर से इस प्लान के साथ आपको क्या दिया जा रहा है। यह सब जो भी बेनेफिट आपको Jio Plan के साथ दिए जा रहे हैं, उन सभी का इस्तेमाल आप पूरे 84 दिन के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा यह प्लान आपको OTT का लाभ भी देता है। आपको इस प्लान के साथ Netflix का subscription फ्री में दिय जा रहा है। इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना है।
यह भी पढ़ें: OTT Watch Today: पहली फुरसत में देख डालें ये वाली वेब सीरीज, इनके आगे Ashram भी है फेल