रिलायंस जियो ने जब से भारतीय टेलीकॉम बाजार में अपने कदम रखे हैं, तब से रिचार्ज प्लान अफोर्डेबल हो गए हैं, रिलायंस जियो के आने के बाद से लगभग सभी अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत में भरी कटौती की है। जियो ने हमें झोली भर के डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना SMS का मानों वरदान सा दिया था, और इसके बाद से लगभग सभी कंपनी इसके ही नक़्शे कदम पर चल रही हैं। जैसे जैसे जियो के प्लान में बढ़ोत्तरी हुई है, वैसे वैसे हमें सबसे ज्यादा फायदा यानी सब्सक्राइबर्स को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।
अगर हम वर्तमान की चर्चा करें तो कंपनी अपने कॉम्बो प्लान्स को सेल कर रही है। यह आपको 1.5GB डाटा से लेकर 5GB डाटा रोजाना तक ऑफर कर रहे हैं। इसके अलावा आपको फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है, साथ ही अन्य बहुत से लाभ भी आपको मिल रहे हैं। अगर हम जियो के Rs 448 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको 168GB डाटा मिल रहा है, जो अन्य कोई भी टेलीकॉम कंपनी आपको अभी तक ऑफ़र नहीं कर पाई है। हालाँकि आईडिया ने भी ऐसा ही एक प्लान लॉन्च कर दिया है, जिसमें आपको इतना ही लगभग डाटा मिल रहा है।
इसके अतिरिक्त अगर हम बात करें तो आपको बता देते हैं कि आज के समय में 2GB वाले डाटा पैक्स सबसे ज्यादा सेल हो रहे हैं, इन्हें लोग ज्यादा पसंद करते हैं। आइये अब हम जानते हैं कि आखिर 2GB डाटा वाले प्लान आखिर कितने हैं और इनमें आपको क्या क्या सुविधा मिल रही है।
इस श्रेणी में रिलायंस जियो की ओर से अलग अलग वैधता के साथ लगभग 4 प्लान्स बाजार में मौजूद हैं, आपको बता देते हैं कि इस श्रेणी में सबसे पहला प्लान Rs 198 के कीमत में आता है। इसम प्लान में आपको 28 दिनों की वैधता के साथ 2GB डेली डाटा मिल रहा है। इसके बाद बारी आती है, अगले प्लान की तो आपको बता देते हैं कि रिलायंस जियो का अगला प्लान Rs 398 की कीमत में आता है, इस प्लान में आपको 70 दिनों की वैधता के लिए 2GB डेली डाटा मिल रहा है, यानी आपको इस रिचार्ज प्लान में 140GB डाटा मिलने वाला है।
अब अगर हम तीसरे प्लान की चर्चा करें तो रिलायंस जियो के पास एक अन्य प्लान भी है, जो Rs 448 की कीमत में आता है, इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैधता के लिए पूरा 2GB डेली मिलता है, इस प्लान में आपको कुछ 168GB डाटा मिल रहा है। आईडिया के पास भी अब एक ऐसा ही प्लान है। इसके अलावा एक अन्य और चौथे प्लान की चर्चा करें तो यह आपको Rs 498 की कीमत में मिलता है। और इसमें आपको 2GB डेली डाटा भी मिलता है। इस प्लान की वैधता 91 दिनों की है। इसका मतलब है कि आपको इस प्लान में पूरा 182GB डाटा मिलता है।