Jio Prepaid Plans: 400 रुपए के अंदर जी भरकर लें मनोरंजन का मज़ा, डेटा-कॉलिंग बेहिसाब!

Jio Prepaid Plans: 400 रुपए के अंदर जी भरकर लें मनोरंजन का मज़ा, डेटा-कॉलिंग बेहिसाब!
HIGHLIGHTS

Reliance Jio के पास अपने ग्राहकों के लिए कई सारे 2GB डेली डेटा प्रीपेड प्लांस मौजूद हैं।

यहाँ हम केवल उन चार प्रीपेड प्लांस की बात करेंगे जिनकी कीमत 400 रुपए के अंदर है।

ये प्लांस 249 रुपए, 299 रुपए, 388 रुपए और 398 रुपए में आते हैं।

Reliance Jio के पास अपने ग्राहकों के लिए कई सारे 2GB डेली डेटा प्रीपेड प्लांस मौजूद हैं। सटीक तौर पर Jio के पास 23 ऐसे प्लांस हैं जो आपको एक्टिव सर्विस वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डेटा ऑफर करते हैं। हालांकि, आज हम केवल उन्हें देखेंगे जो 400 रुपए के अंदर आते हैं। क्योंकि हर कोई 2GB डेली डेटा वाले महंगे प्लांस के साथ रिचार्ज करने के लिए बड़ी रकम खर्च नहीं कर सकता। इसीलिए यहाँ हम केवल उन चार प्रीपेड प्लांस की बात करेंगे जिनकी कीमत 400 रुपए के अंदर है। ये प्लांस 249 रुपए, 299 रुपए, 388 रुपए और 398 रुपए में आते हैं।

हर दिन कंज़्यूम करने के लिए 2GB डेटा काफी होता है, भले ही आप OTT कॉन्टेन्ट स्ट्रीम कर रहे हों। आइए अब फटाफट इन प्लांस के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें: मैसेज करते करते बीच में ही खत्म हो गया है डेटा, यूं झट से मिल जाएगा फ्री, Airtel-Jio ग्राहक करें ये काम

Jio Rs 249 Prepaid Plan

लिस्ट का सबसे पहला प्लान 249 रुपए में आता है। जियो के इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 2GB डेली डेटा मिलता है। इस प्लान के साथ मिलने वाले अतिरिक्त सब्स्क्रिप्शन JioTV, JioCinema और JioCloud हैं। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 23 दिनों की है।

Jio Rs 299 Prepaid Plan

इसके बाद आता है 299 रुपए वाला मशहूर प्लान। यह प्लान 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज़ाना 100 SMS ऑफर करता है। इसके अतिरिक्त बेनेफिट्स में भी JioTV, JioCinema और JioCloud शामिल हैं। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 28 दिन है।

Jio Rs 388 Prepaid Plan

इसके बाद जियो अपने 388 रुपए वाले प्लान के साथ तीन महीनों के लिए Disney+ Hotstar का OTT बेनेफिट ऑफर करता है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 2GB डेली डेटा की सुविधा मिलती है। इस प्लान के दूसरे बेनेफिट्स JioCinema, JioTV और JioCloud हैं।

Jio Plan with Free Disney+ Hotstar
Jio Plan with Free Disney+ Hotstar

यह भी पढ़ें: जमीन से जुड़े हैं ये 6 बॉलीवुड के बड़े ऐक्टर, खेती से जोड़े रखा है नाता, देखें सभी की डिटेल्स

Jio Rs 398 Prepaid Plan

आखिर में आता है 398 रुपए वाला प्लान जिसके साथ कंपनी 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग हर दिन 100 SMS और JioTV Premium का सब्स्क्रिप्शन देती है। JioTV Premium के साथ यूजर्स SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT, Kanchha Lanka, Planet Marathi, Chaupal, DocuBay, EpicON और Hoichoi जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स के सारे कॉन्टेन्ट को एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा यहाँ JioTV और JioCloud के अन्य लाभ भी दिए जाते हैं। इसके अलावा आपको इस प्लान में 6GB के 3 हाई-स्पीड डेटा वाउचर्स भी मिलने वाले हैं। वैधता की बात करें तो यह प्लान 28 दिन चलता है।

ये सभी प्लांस रिलायंस जियो के अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर के साथ भी आते हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo