Jio के पास सस्ते में एक 2GB डेली डेटा वाला प्लान है।
Jio के इस प्लान में Unlimited Calling और 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
Reliance Jio के इस प्लान में ग्राहकों को कम कीमत में बहुत कुछ मिलता है।
क्या आप Jio ग्राहक हैं? अगर हाँ तो आपके पास रिचार्ज के बहुत से ऑप्शन हैं आप जानते ही हैं। हालांकि आज हम आपको Jio के एक trending recharge plan के बारे में बताने वाले हैं। यह रिचार्ज प्लान कम कीमत में आता है। अगर आप जियो के ग्राहक हैं और आपका रिचार्ज का समय आ गया है तो आप इस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं। इससे आपको बहुत से बेनेफिट मिलने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर Jio Plan में क्या क्या मिलता है।
क्या मिलता है Reliance Jio Trending Plan में?
सबसे पहले आपको बता देते है कि इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसका मतलब है कि 28 दिन की वैलिडीटी के लिए इस प्लान में 56GB डेटा ग्राहकों को मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited Calling मिलती है। इतना ही नहीं, इस प्लान में ग्राहकों को 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
Reliance Jio Plan में मिलने वाले अन्य बेनेफिट
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस प्लान में ग्राहकों को Jio के लगभग लगभग सभी प्लांस की तरह ही JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को Unlimited 5G Data भी ऑफर किया जाता है। हालांकि अगर आप डेली डेटा लिमिट को खत्म कर लेते हैं तो आपको इंटरनेट स्पीड में गिरावट नजर आने वाली है। डेटा की खपत हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर मात्र 64Kbps ही रह जाने वाली है।
इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Reliance Jio के इस प्लान में ग्राहकों को JioCinema का एक्सेस तो मिलता है लेकिन इस प्लान के साथ ग्राहकों को JioCinema Premium का एक्सेस नहीं मिलता है। इसके लिए आपको अलग से कुछ रुपये खर्च करने होंगे तब आप Jio की इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।
क्या है Reliance Jio के इस प्लान का प्राइस?
आपने देखा है कि Reliance Jio का यह प्लान कितने बेनेफिट और ऑफर्स के साथ आता है। आइए अब जानते है कि आखिर इस प्लान की कीमत क्या है। असल में Reliance Jio Trending Plan को आप मात्र 299 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आप इस प्लान को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे Jio.com और MyJio App के माध्यम से खरीद सकते हैं। Jio.com पर यह प्लान आपको सबसे ऊपर ही Prepaid Plans श्रेणी में मिल जाने वाला है।