Reliance Jio के पास 14 दिनों की वैलीडिटी से लेकर 365 दिनों की वैलीडिटी के साथ आने वाले रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) है। जियो के कई प्लान (Plan) काफी कम खर्चीले हैं। अगर आप 1 महीने (28 दिन) तक चलने वाले रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की तलाश में हैं, तो हम आपको रिलायंस जियो के उन सभी रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) के बारे में बता रहे हैं जो 28 दिनों की वैलिडिटी देते हैं। रिलायंस जियो के यह प्लान (Plan) 129 रुपये से शुरू होकर 499 रुपये तक जाते हैं। आइए जानें कि जियो के इन प्लान (Plan) में यूजर्स को क्या-क्या फायदे मिलेंगे। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
129 रुपये का रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) रिलायंस जियो के वैल्यू प्लान (Plan) का हिस्सा है। Jio के इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी 28 दिनों की है। प्लान (Plan) में यूजर्स को कुल 2GB डेटा मिलेगा। यानी इस प्लान (Plan) में मिलने वाला डेटा कम है। यह प्लान (Plan) किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा देता है। प्लान (Plan) में आपको 300 SMS भेजने की सुविधा दी जाएगी। साथ ही जियो ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में उपलब्ध है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
Jio के 199 रुपये के रिचार्ज (Recharge) पैक में प्रतिदिन 1.5GB इंटरनेट डेटा मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसका मतलब है कि ग्राहक को इस रिचार्ज (Recharge) पैक में कुल 42GB डेटा मिलेगा। यह प्रीपेड पैक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है। साथ ही ग्राहक रोजाना 100 फ्री एसएमएस भेज सकेंगे। इस जियो रिचार्ज (Recharge) पर जियो टीवी और जियो सिनेमा समेत सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में उपलब्ध है। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
Reliance Jio ने अपने 249 रुपये के रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) को सुपर वैल्यू कैटेगरी में रखा है। यह प्लान (Plan) 28 दिनों के लिए वैलिड है। इस प्लान (Plan) में प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। प्लान (Plan) में कुल 56GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान (Plan) में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। इस प्लान (Plan) में जियो ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रति दिन 100 एसएमएस भेजने की सुविधा के साथ मिलता है। इसे भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान में केवल Rs 1.42 में मिलता है 1GB डाटा, जानें क्या है पूरे बेनिफ़िट
Jio के इन दोनों प्लान्स (Plans) की वैलिडिटी 28 दिनों की है। 349 रुपये के प्लान (Plan) में प्रतिदिन 3GB डेटा मिलता है। इस प्लान (Plan) में कुल 84GB डेटा मिलेगा। यह प्लान (Plan) प्रति दिन 100 एसएमएस भेजने की सुविधा के साथ Jio ऐप की सदस्यता प्रदान करता है। Jio के 499 रुपये के प्लान (Plan) में प्रतिदिन 3GB डेटा के साथ 6GB अतिरिक्त डेटा मिलता है। यानी इस प्लान (Plan) में कुल 90GB डेटा मिलेगा। Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन प्लान (Plan) पर उपलब्ध है। इस प्लान (Plan) में रोजाना 100 एसएमएस भेजने की सुविधा है।
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!