Reliance Jio के पास 14 दिनों से लेकर 365 दिनों तक का रिचार्ज प्लान है। जियो के कई प्लान काफी कम खर्चीले हैं। अगर आप 1 महीने (28 दिन) तक चलने वाले रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो हम आपको रिलायंस जियो के उन सभी रिचार्ज प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जो 28 दिनों की वैलिडिटी देते हैं। रिलायंस जियो का यह प्लान 129 रुपये से शुरू होकर 499 रुपये तक जाता है। लेकिन आइए जानें कि जियो के इस प्लान में यूजर्स को क्या-क्या फायदे मिलेंगे। इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा
129 रुपये का रिचार्ज प्लान रिलायंस जियो के वैल्यू प्लान का हिस्सा है। Jio के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। प्लान में यूजर्स को कुल 2GB डेटा मिलेगा। यानी इस प्लान में मिलने वाला डेटा कम है। यह प्लान किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा देता है। प्लान में आपको 300 SMS भेजने की सुविधा दी जाएगी। साथ ही जियो ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
199 रुपये के जियो प्लान (Jio Plans) पर यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा (1.5GB Data) मिलेगा। जिसमें कुल 42 जीबी डेटा (Jio 42Gb data plan) का इस्तेमाल किया जा सकता है। रोजाना 100 मैसेज के अलावा 28 दिनों की वैलिडिटी है। इन 28 दिनों के लिए आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (Unlimited voice calling) मिलेगी। इसके अलावा, यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioNews और JioSecurity सहित कई अन्य Jio ऐप्स का मुफ्त एक्सेस मिलेगा। यह भी पढ़ें: ज्यादा नहीं कम कीमत में प्रीमियम फोन की फील देने वाले स्मार्टफोंस, देखें प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स
अब अगर अंत में हम जियो की चर्चा करें तो जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि एयरटेल और वोडाफोन आईडिया जहां आपको 1.5GB डेली डेटा ऑफर करते हैं। वहीँ आपको जियो की ओर से 2GB डेली डेटा अपने Rs 249 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान में मिलता है। इसका मतलब है कि आपको 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए कुल 56GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। हालाँकि जियो से जियो पर आपको इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, लेकिन अन्य नेटवर्क पर भी आपको फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है। साथ ही आपको बता देते है कि आपको 100 SMS डेली के साथ ही इस प्लान में यानी जियो के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में जियो एप्स का कोम्प्लेमेंट्री एक्सेस भी मिलता है। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान
कुलमिलकर ऐसा कहा जा सकता है कि आपको जहां एयरटेल और वोडाफोन आईडिया की ओर से मात्र 1.5GB डेटा ही डेली बेसिस पर मिलता है, वहां आपको जियो की ओर से कुछ ज्यादा यानी 2GB डेली डेटा ऑफर किया जाता है। हालाँकि बाकी चीजों को देखें तो इन प्लान्स में लगभग आपको सबकुछ एक ऐसा ही मिलता है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत
Jio के इन दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है। 349 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 3GB डेटा मिलता है। इस प्लान में कुल 84GB डेटा मिलेगा। यह प्लान प्रति दिन 100 एसएमएस भेजने की सुविधा के साथ Jio ऐप की सदस्यता प्रदान करता है। Jio के 499 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 3GB डेटा के साथ 6GB अतिरिक्त डेटा मिलता है। यानी इस प्लान में कुल 90GB डेटा मिलेगा। Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन प्लान पर उपलब्ध है। इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस भेजने की सुविधा है। इसे भी पढ़ें: ये हैं 100 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले सबसे शानदार रिचार्ज प्लान
Reliance Jio VS Bharti Airtel VS Vi (Vodafone Idea) के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के बारे में यहाँ मिलेगी पूरी जानकारी!