Reliance Jio ने हाल ही में JioSaavn के सब्सक्रिप्शन समेत कुछ नए प्रीपेड प्लांस लॉन्च किए हैं। इन प्लांस की कीमत 269 रुपए से शुरू होकर 789 रुपए तक जाती है जो तीन महीने तक के बेनेफिट्स ऑफर करते हैं। इनमें से दो प्लांस खासकर उन यूजर्स के लिए पेश किए गए हैं जो लंबी वैधता के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉलिंग और अतिरिक्त बेनेफिट्स की तलाश में हैं।
जिन दो प्लांस की हम बात कर रहे हैं उनकी वो 739 रुपए और 789 रुपए में आते हैं और 84 दिनों की वैधता ऑफर करते हैं। इन प्लांस के साथ ग्राहकों को JioSaavn Pro के मुफ़्त सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी मिलेगी। JioSaavn Pro एक पॉप्युलर स्ट्रीमिंग सर्विस है जो यूजर्स को ऐड-फ्री म्यूज़िक का अनुभव, अनलिमिटेड डाउनलोड्स, बेहतरीन ऑफलाइन म्यूज़िक क्वालिटी और JioTunes के फीचर्स ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें: Finally! इस दिन भारत में आ रहा Nothing का ये ताबड़तोड़ फोन, OnePlus, Google की कर देगा छुट्टी
यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है जिसमें 1.5GB डेली डेटा के साथ कुल 126GB डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर अनलिमिटेड डेटा के साथ 64 Kbps पर चली जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है और हर दिन 100 SMS भेज सकते हैं। यह प्लान कई जियो ऐप्स जैसे JioSaavn Pro, JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud पर फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें: iQOO Quest Days Sale 2023: एक बार फिर धमाका सेल लेकर आ गया है iQOO, धाकड़ 5G फोंस पर लगी पड़ी है ऑफर्स की झड़ी
इस प्लान में भी आपको 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिल जाती है। हालांकि, इस पैक के साथ यूजर्स को कुल 168 GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है जिसका मतलब है कि हर दिन आप 2GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स जियो ऐप्स जैसे JioSaavn Pro, JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud के फ्री एक्सेस का भी आनंद उठा सकेंगे।
बता दें कि जो यूजर्स जियो 5जी नेटवर्क क्षेत्र में रहते हैं वे हाई-स्पीड 5G नेटवर्क का भी एक्सेस पा सकते हैं।