प्रतिदिन 1.5GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला बेस्ट प्लान
23 दिन की वैधता के साथ आता है Jio का यह रिचार्ज
अगर आप भी जियो ग्राहक हैं और महंगे हुए रिचार्ज से परेशान हो गए हैं तो बता दें ऐसे कुछ रिचार्ज मौजूद हैं जो बढ़िया डाटा और कॉलिंग बेनिफ़िट के साथ आता है। हाल ही में जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लांस (prepaid recharge plans) को महंगा किया है। इसके बाद से ही ग्राहक अपने लिए बेहतर रिचार्ज प्लान चुनने में असमर्थ हैं। यह भी पढ़ें: तगड़े स्पेक्स के साथ धूम मचाने आ रहे हैं ये स्मार्टफोंस, जानें कौन-सा ब्रांड पेश करेगा सबसे धाकड़ फोन
कुछ यूजर्स को अधिक डाटा तो कुछ को केवल कॉलिंग के लिए ही रिचार्ज प्लान की आवश्यकता होती है। ऐसे में जियो (Jio) अलग-अलग रिचार्ज प्लान (recharge plan) ऑफर करता है। आज हम ऐसे रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं जिसमें आपको हर रोज़ 1.5GB डाटा मिलता है।
Jio Rs 199 Prepaid Recharge Plan
बात करें Rs 199 में आने वाले जियो (Jio Recharge) रिचार्ज की तो इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा मिलता है और इस प्लान की वैधता 23 दिन है। प्लान के अंदर आप कुल 34.5GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited) और हर रोज़ 100SMS का भी लाभ मिल रहा है। इसके अलावा, जियो यूजर्स साथ ही जियो ऐप्स (Jio Apps) का फ्री सब्स्क्रिप्शन पा सकते हैं।