भारत में बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में अक्सर जंग छिड़ी रहती है जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को होता है। ऐसे ही एक रिचार्ज प्लान को Jio ने पेश किया है जिसके बेनिफिट्स आपको काफी पसंद आने वाले हैं। रिलायंस जियो (Reliance Jio) अब अपने ग्राहकों के लिए नया रिचार्ज प्लान (recharge plan) लेकर आया है जो कि साल के 365 दिन के लिए होगा। यह रिचार्ज प्लान काफी किफ़ायती और लाभदायक साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: 100 रूपये से भी कम में Airtel ग्राहकों को मिल रहे हैं इतने सारे रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो (Reliance Jio) की ओर से 1 साल के लिए अलग-अलग तीन रिचार्ज प्लान (recharge plan) का ऑफर दिया जा रहे हैं। इनमें पहला प्लान Rs 2,399 का है। इस रिचार्ज प्लान (recharge plan) के तहत आपको 1 साल तक प्रतिदिन 2GB डाटा दिया जाता है और साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल (unlimited voice call) भी मिलती है। इसके साथ ही आपको प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलेगा। यानि कुल मिलाकर आपको 730GB डाटा (data) मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Samsung, Moto की होगी छुट्टी, अब ये कंपनी लॉन्च करने वाली है एक साथ दो Foldable smartphone
लॉन्ग टर्म वैलिडिटी रिचार्ज में दूसरा प्लान Rs 2599 का है। इस प्लान के तहत आपको प्रतिदिन 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल मिलेगी और इसके साथ ही प्रतिदिन 100SMS का लाभ मिलेगा। साथ ही रिचार्ज प्लान में आपको 10GB अतिरिक्त डाटा मिलेगा यानि कुल मिलाकर आपको 740GB डाटा आपको मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Amazon पर दिखाई दिया Redmi Note 11T 5G, 30 नवम्बर को लॉन्च होगा सस्ता 5G फोन
अब बात करें Rs 3,499 के रिचार्ज प्लान की तो प्लान में पहले रिचार्ज प्लान की तरह ही लाभ मिले हैं। बस इस प्लान की खासियत यह है कि इस प्लान के तहत आपको 2GB डाटा के बजाए प्रतिदिन 3GB डाटा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान के तहत कुल मिलाकर 1095GB डाटा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Voter ID कार्ड में बस चुकटियों में बदल जाएगा आपका नाम, फोटो और पता…