रिलायंस इंडस्ट्रीज पंजाब के सरकारी संस्थानों में देगी फ्री वाई-फाई की सुविधा
इसके साथ ही, मुकेश अंबानी ने पंजाब में युवाओं के लिए रोजगार और राज्य में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का वादा किया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने 12 अप्रैल को वादा किया है कि उनकी कंपनी पंजाब में विकास के लिए कई कदम उठाएगी. कंपनी पंजाब के सरकारी संस्थानों में फ्री वाई-फाई की सुविधा देगी. इसके साथ ही, मुकेश अंबानी ने पंजाब में युवाओं के लिए रोजगार और राज्य में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का वादा किया. मुकेश अंबानी ने यह वादे पंजाब सरकार के साथ हुई एक मीटिंग के दौरान कही है.
बता दें कि, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और सिंचाई एवं ऊर्जा मंत्री राणा गुरजीत सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने अंबानी, हिंदुजा समूह के निदेशक शम अशोक हिंदुजा और लार्सन एंड टूर्बू के निदेशक एवं कार्यकारी उपाध्यक्ष सहित शीर्ष उद्योग के नेताओं के साथ कई बैठकें कीं.
वैसे बता दें कि, रिलायंस जियो ने बाजार में अपनी 4G सेवा को सितम्बर 2016 में पेश किया था, और तब से लेकर 31 मार्च 2017 तक कंपनी ने अपने यूजर्स को फ्री सेवायें दी हैं. उसके बाद भी कंपनी ने 15 अप्रैल तक फ्री सेवायें देने के बारे में घोषणा की लेकिन ट्राई के आदेश के बाद कंपनी को अपनी फ्री सेवायें रोकनी पड़ी. हालाँकि अब कंपनी ने फिर से दो नए प्लान्स पेश किये हैं जिनके तहत Rs. 309 में यूजर्स तीन महीनों के लिए हर दिन 1GB डाटा के दत्त अन्य सुविधायें भी मिलेंगी.
वहीँ Rs. 509 के रिचार्ज पर हर दिन 2GB 4G डाटा मिलेगा, साथ ही फ्री कॉलिंग, एसएमएस और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. दोनों प्लान्स की वैधता तो 28 दिन की है, लेकिन ग्राहकों को 84 दिनों तक रीचार्ज कराने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. हालाँकि जिन जियो ग्राहकों ने रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है या कोई पहली बार जियो सिम ले रहा है, तो उनके लिए Rs. 309 वाले पैक की कीमत Rs. 408 (Rs. 99 जियो प्राइम मेंबरशिप वाले) होगी, और Rs. 509 वाले पैक के लिए Rs.608 का देने होंगे.
Redmi 4A (Gold, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें
Redmi 4A (Grey, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें