रिलायंस कम्युनिकेशंस ने पेश किया नया ‘जॉय ऑफ़ होली’ ऑफर, Rs. 49 में दे रहा है 1GB 4G डाटा

Updated on 11-Mar-2017
HIGHLIGHTS

इसके अलावा यूज़र्स Rs. 149 में 3GB डाटा पा सकते हैं. दोनों प्लान्स के तहत अपने नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स भी की जा सकती है.

रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) ने अपने यूज़र्स के लिए एक नया ऑफर पेश किया है. इस ऑफर का नाम 'जॉय ऑफ़ होली' (Joy of Holi) रखा गया है. इसके तहत रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) Rs. 49 में 1GB 4G डाटा दे रहा है. इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) ने Rs. 149 की कीमत का एक अन्य प्लान भी पेश किया गया है, जिसके तहत यूज़र्स को 3GB डाटा के साथ ही फ्री अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स भी मिल रही है. यूज़र्स अपने नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉल्स एन्जॉय कर सकते हैं. रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) के 'जॉय ऑफ़ होली' ऑफर (Joy of Holi Offer) की वैलिडिटी 28 दिन है.

इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) ने अपने 3G और 2G यूज़र्स के लिए भी ऑफर पेश किये हैं. अनलिमिटेड 3G डाटा के लिए यूज़र्स को Rs. 99 का भुगतान करना होगा, वहीँ अनलिमिटेड 2G डाटा के लिए यूज़र्स को Rs. 49 का भुगतान करना होगा. रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications)के कुछ सर्कल्स में यूज़र्स Rs. 99 के रिचार्ज पर अनलिमिटेड  3G डाटा पा सकते हैं, साथ ही उन्हें  Rs. 20 की कीमत का टॉक टाइम भी मिल रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और जम्मू और कश्मीर में यह प्लान उपलब्ध है. हरियाणा, उत्तर प्रदेश आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और चेन्नई में मौजूद 2G यूज़र्स के लिए भी ऐसा ही एक ऑफर उपलब्ध है. इन यूज़र्स को Rs. 49 में अनलिमिटेड 2G डाटा मिलेगा. यह प्लान भी 28 दिनों के लिए वैध होगा.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) की 4G सेवा के लॉन्च के बाद से ही भारतीय टेलीकॉम बाजार में काफी हलचल मची हुई है. वोडाफोन (Vodafone), एयरटेल (Airtel) और आईडिया (Idea) भी अपने यूज़र्स को कई नए ऑफर्स दे रही हैं. लॉन्च के साथ ही रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने यूज़र्स को जियो वेलकम ऑफर (Jio welcome Offer) दिया था, जो 31 दिसम्बर 2016 को खत्म हो गया था. जिसके बाद कंपनी ने हैप्पी न्यू ईयर ऑफर (Jio Happy New Year Offer) पेश किया है, जो 31 मार्च को खत्म हो रहा है. अब कंपनी ने जियो प्राइम मेम्बरशिप ऑफर (Jio Prime Membership Offer) को पेश किया है, जिसके लिए यूज़र्स को एक साल के लिए Rs. 99 का भुगतान करना होगा और फिर हर महीने Rs.  303 की कीमत वाले प्लान के तहत यूज़र्स को रोज़ाना 1GB 4G डाटा मिलेगा. वैसे यूज़र्स के पास कई और प्लान्स का चुनाव करने का ऑप्शन भी है.

Connect On :