अनिल धीरुभाई की रिलायंस कम्युनिकेशन ने एक नया 4G वाई-फाई राऊटर लॉन्च किया है जिसकी कीमत Rs. 2,699 रखी गई है. ये डिवाइस सभी तीनों बैंड्स पर काम करता है जिनमें रिलायंस जिओ और रिलायंस कम्युनिकेशन अपनी LTE सेवा को चलाते है यानी- 3, 5 और 40.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
हालाँकि इस डिवाइस का स्टीकर प्राइस Rs. 3,199 है लेकिन कंपनी इसपर Rs. 500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. साथ ही आपको इसके ऊपर फ्री होम डिलीवरी का ऑफर भी मिल रहा है. बता दें कि यह आपको 30 जून से मिलना शुरू हो जाएगा, इसे आप कंपनी की वेबसाइट से जाकर खरीद सकते हैं. बता दें कि आप इस वाई-फाई राऊटर का इस्तेमाल केवल एक CDMA डोंगल के बदले ही कर सकते हैं.
बता दें कि इस राऊटर में एक 2.3 ampere-hour की बैटरी मौजूद है जो आपको 5-6 घंटे का बेकअप टाइम देने में सक्षम है. साथ ही इसमें आपको 32GB की एक्सटर्नल स्टोरेज की सपोर्ट भी मिल रही है. आज सुबह तक आप इसे इसकी वेबसाइट पर देख सकते थे लेकिन खबर लिखने के समय ये पेज मेंटेनेंस मोड में चला गया था. कुछ रिपोर्ट्स में इस पेज का स्क्रीन शॉट भी लिया गया था.
इसे भी देखें: BSNL महज़ 50 रुपये में दे रहा है 20GB 3G डाटा
इसे भी देखें: कुंवारे जोड़ों के लिए होटल में कमरा बुक करती है ये वेबसाइट