जियो इस फ़ोन को फ्री में देगा, हालाँकि सिक्यूरिटी के लिए यूजर्स को Rs. 1500 का भुगतान करना होगा, जो 36 महीनों के बाद यूजर्स को वापस कर दिया जायेगा.
रिलायंस जियो ने अभी पिछले हफ्ते ही बाज़ार में आज तक के सबसे सस्ते 4G VoLTE फीचरफ़ोन को पेश किया है. दरअसल जियो इस फ़ोन को फ्री में देगा, हालाँकि सिक्यूरिटी के लिए यूजर्स को Rs. 1500 का भुगतान करना होगा, जो 36 महीनों के बाद यूजर्स को वापस कर दिया जायेगा. यह फ़ोन 15 अगस्त से कुछ चुने हुए यूजर्स के लिए टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगा.जियोफ़ोन 24 अगस्त से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा, और यह पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सितम्बर से मिलेगा.
अब बता दें कि, जियोफ़ोन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इसके लिए आप रजिस्ट्रेशन जियो.कॉम पर जाकर कर सकते हैं. जैसे ही आप जियो.कॉम पर जायेंगे आपको फ़ोन के रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक दिखाई देगा. आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको एक फॉर्म दिखाई देगा. इस फॉर्म में आपको अपना नाम, पिनकॉड, ईमेल और मोबाइल नंबर देना होगा. इसके बाद आपको इस जानकारी को सबमिट करना होगा, इस फॉर्म के नीचे कुछ नियम और शर्तें भी दी गई हैं, जिन्हें आपको जरुर पढ़ना चहिये.
आप जैसे ही सबमिट बटन को प्रेस करेंगे आपको कुछ ही देर में अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक एक एसएमएस मिलेगा. इस एसएमएस में जानकारी दी गई है कि, आपको जल्द ही इस फ़ोन के बारे में जानकारी दी जाएगी.