आरकॉम ने पेश किया नया ऑफर, Rs. 5,199 में वाई-पोड के साथ 365 दिनों के लिए हर दिन दे रहा है 1GB डाटा

Updated on 31-Jul-2017
HIGHLIGHTS

वैसे इस डिवाइस की कीमत Rs. 3200 है, जिसे कंपनी इस ऑफर में फ्री में दे रही है और हर महीने Rs. 500 की दर से 4G डाटा के लिए चार्ज कर रही है.

रिलायंस कम्युनिकेशन ने अब एक नया ऑफर पेश किया है. यह ऑफर कंपनी अपने वाई-पोड के जरिये दे रही है. कंपनी ने अपने ऑनलाइन पोर्टल पर एक नया ऑफर लिस्ट किया गया है.

आरकॉम 4G हॉटस्पॉट के साथ बंडल डाटा ऑफर दे रही है. इस ऑफर के तहत कंपनी रोजाना 365 दिनों तक 1GB डाटा देगी. वाई-पोड और डाटा दोनों के लिए यूजर को Rs. 5,199 की कीमत का भुगतान करना होगा. यह ऑफर एक साल के लिए मिल रहा है.

और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!

इस वाई-पोड को ZTE ने बनाया है और इसका वजन 80 ग्राम है. यह क्वालकॉम MDM9307 चिपसेट से लैस है. इसके साथ 31 डिवाइसेस कनेक्ट की जा सकती हैं. इस डिवाइस को प्लास्टिक से बनाया गया है और इसमें एक माइक्रो USB पोर्ट, सिम कार्ड स्लॉट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिसमें 32GB का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है.इसमें 2300mAh की बैटरी भी मौजूद है.

वैसे इस डिवाइस की कीमत Rs. 3200 है, जिसे कंपनी इस ऑफर में फ्री में दे रही है और हर महीने Rs. 500 की दर से 4G डाटा के लिए चार्ज कर रही है. ऑफर में हर दिन 365 दिनों तक कंपनी 1GB 4G डाटा यूजर्स को देगी.

सोर्स

Connect On :