मोबाइल ऑपरेटर आईडिया सेलुलर ने घोषणा की कि पंजाब सर्किल के और 84 शहरों में भी उसने अपनी 4G LTE सर्विस शुरू की है. तो इस तरह से पंजाब में कंपनी की 4G सेवाएं कुल 101 शहरों में काम कर रही हैं.
हाल ही में आईडिया ने अपनी 4G सेवा को जालंधर, पटियाला, भटिंडा, मुक्तेसर, बरनाला, राजपुरा और गुरुदासपुर में विस्तार किया है. इसके अलावा चंडीगढ़, फिरोजपुर, होशियारपुर, कपुरथला, मोगा और पठानकोट में पहले से ही आईडिया की 4G सेवा शुरू की जा चुकी है.
पिछले हफ्ते आईडिया ने आंध्र और तेंलांगना के 84 शहरों में 4G LTE सर्विस शुरू करने की बात की थी. इसकी सर्विसेस दक्षिण के खास शहरों अनाकापल्ली, जादचेरला, घट्केसर और अनंतपुर जैसे शहरों में पहले से ही मौजूद है. इसके साथ ही इन बड़े शहरों हैदराबाद, महबूबनगर, निज़ामाबाद, राजाहमुंदरी, तिरुपति, विजयवाड़ा और वाईज़ैग में भी पहले से सर्विस मौजूद है.
आईडिया ने बहुत कम समय में 22 जिलों के कई सारे शहरों में अपनी 4G सेवा को शुरू किया है. कुछ शहर ऐसे है जहां सिर्फ आईडिया का ही 4G चलता है.