digit zero1 awards

वोडाफोन अपने यूजर्स को दे रहा है 24GB 4G डाटा

वोडाफोन अपने यूजर्स को दे रहा है 24GB 4G डाटा
HIGHLIGHTS

इस ऑफर के तहत वोडाफोन (Vodafone) यूजर्स को तीन महीनों के लिए हर महीने 8GB 4G डाटा दिया जायेगा.

एयरटेल (Airtel) के बाद अब वोदफोन (Vodafone) ने भी अपने यूजर्स के लिए एक नया ऑफर पेश किया है. यह ऑफर सिर्फ पोस्टपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. इस ऑफर के तहत वोडाफोन (Vodafone) अपने पोस्टपेड यूजर्स को 24GB 4G डाटा दे रहा है. इस ऑफर के तहत वोडाफोन (Vodafone) यूजर्स को तीन महीनों के लिए हर महीने 8GB 4G डाटा दिया जायेगा. फ्लिपकार्ट पर Ambrane P-1122 NA 10000 mAh Power Bank , 649 रूपये में खरीदें

 इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

बता दें कि, अभी कुछ दिनों पहले एयरटेल (Airtel) ने अपने यूजर्स को 30GB 4G डाटा गिफ्ट किया है. यह डाटा यूजर्स को अगले तीन महीनों के लिए मिलेगा. वैसे बता दें कि, जियो (Jio) के आने के बाद से ही भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल देखी जा सकती है और रोजाना कोई न कोई कंपनी अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई ऑफर पेश कर देती हिया. फ्लिपकार्ट पर Ambrane P-1122 NA 10000 mAh Power Bank , 649 रूपये में खरीदें

रिलायंस जियो ने भारतीय बाज़ार में सितम्बर 2016 में अपनी 4G सेवा लॉन्च की थी. लॉन्च के साथ ही रिलायंस जियो अपने यूजर्स को वेलकम ऑफर के तहत डाटा और कॉल्स के अलावा कोई अन्य सेवायें फ्री दे रही थी. रिलायंस जियो की सेवा लॉन्च होने के बाद से अब तक भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल देखी जा सकती है.  JBL Flip 2 Portable wireless speaker with 5-hour battery and speakerphone technology, Black अमेज़न पर 4,286 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: Coolpad Cool 1 की कीमत में हुई कटौती

इसे भी देखें: Jio का ये प्लान पड़ेगा Airtel, Idea और Vodafone पर भारी, मिल रहा है 750GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स

सोर्स

फ्लिपकार्ट पर Ambrane P-1122 NA 10000 mAh Power Bank , 649 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo