आईडिया के बाद अब एयरटेल इन्टरनेट पैक भी हुए महंगे

आईडिया के बाद अब एयरटेल इन्टरनेट पैक भी हुए महंगे
HIGHLIGHTS

अभी हाल ही में आईडिया ने अपने मोबाइल डाटा टैरिफ के दामों में लगभग 18 फीसदी की बढ़ोत्तरी की थी इसके बाद अब एयरटेल ने भी उसी राह पर चलना आरम्भ कर दिया है.

आइडिया सेल्युलर के बाद भारती एयरटेल ने भी देशभर में प्रीपेड कंस्यूमर्स को बेचे जाने वाले 2जी और 3जी मोबाइल इंटरनेट पैक की कीमतें बढ़ा दी हैं. इसके साथ ही कंपनी ने कहा था कि अगर कोई ऑनलाइन माध्यम से रिचार्ज करता है तो उसे पैसों में थोड़ी रियायत दी जायेगी. पर अब कंपनी ने यह रियायत देना भी बंद कर दिया है. अब चाहे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से इंटरनेट पैक लें उनकी कीमत बराबर ही होगी. आपको इनके लिए किसी भी तरह की कोई रियायत नहीं दी जायेगी. पैसे पूरे देने होंगे और अब तो कीमत बढ़ भी गई हैं.

कुछ मीडिया खबरों और कंपनी के नजदीकी सूत्रों से सामने आया है कि कंपनी ने करीब 10 इंटरनेट पैक की कीमत बढ़ा दी है. अब तक कम्पनी ऑनलाइन रीचार्ज पर 30 दिन वैधता के साथ 199 रुपये में 2G स्पीड पर 2जीबी डेटा देती थी, जिसे अब 28 दिन की वैधता के साथ 1.25 GB कर दिया गया है. तो साफ़ हो जाता है कि इसकी कीमत में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है. इसके साथ ही भारती एयरटेल अब 28 दिन की वैधता के साथ एक 3GB 3जी डाटा 255 रुपये में देगी, अब तक हमें यह डाटा 30 दिन की वैधता के साथ 249 रुपये में मिलता था. अब कहा जा सकता है कि एयरटेल और आईडिया नेटवर्क्स का इन्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए मुश्किलें काफी बढ़ने वाली हैं, क्योंकि दामों में बढ़ोत्तरी से उनकी जेब पर काफी असर पड़ने वाला है, जहां अब तक उन्हें कम पैसा खर्च करना पड़ता था और ज्यादा लाग मिलता था, वहीँ अब उन्हें पैसा तो ज्यादा खर्च करना होगा परन्तु लाभ काफी कम हो गया है. हमने इससे पहले देखा था कि आईडिया सेलुलर ने भी अपने डाटा पैक के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी थी, और अब भारती एयरटेल भी चल पड़ा है. और उसने भी अपने डाटा पैक के दामों में काफी बढ़ोत्तरी कर दी है. अब देखना है कि आखिर उपभोगताओं का क्या रिएक्शन होगा. आईडिया के बढे दामों में बारे में आप यहाँ पूरी तरह से पढ़ सकते हैं.

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo