Nokia ने 5G नेटवर्क को भारत में पेश करने के लिए Airtel और BSNL से मिलाया हाथ
5G टेक्नोलॉजी को कमर्शियल तौर पर साल 2019-2020 के आस-पास पेश किया जायेगा.
अगर ख़बरों को सही माने तो Nokia फ़िलहाल Airtel और BSNL के साथ भारत में 5G नेटवर्क को लाने के लिए विचार कर रहा है. इकनोमिक टाइम्स के अनुसार, Nokia ने 5G नेटवर्क को भारत में लाने के संबंध में Airtel और BSNL से हाथ मिलाया है.
Nokia द्वारा किये गए इस समझौते के तहत भारत में 5G टेक्नोलॉजी को पेश किया जायेगा. कंपनी 5G नेटवर्क को भारत में लाने के लिए योजना भी बनाएगी. 5G टेक्नोलॉजी को कमर्शियल तौर पर साल 2019-2020 के आस-पास पेश किया जायेगा.
Nokia इसके लिए भारत में एक एक्सपीरियंस सेंटर को भी स्थापित करेगी. इस एक्सपीरियंस सेंटर को बेंगलुरु में स्थापित किया जा सकता है.
नोकिया ने अभी हाल ही में इंटेल के साथ 5G को लेकर एक पार्टनरशिप के बारे में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान जानकारी दी थी. इसके अलावा रिलायंस जियो ने सैमसंग के साथ 5G को भारत में लाने के लिए अग्रीमेंट किया था. वैसे भारतीय सरकार भी भारत में 5G टेक्नोलॉजी को लाने के लिए काम कर रही है.