1 दिसम्बर से आ रहे हैं New SIM Card Rules; नहीं मानने पर लगेगा 10 लाख का जुर्माना

Updated on 29-Nov-2023
HIGHLIGHTS

अब अगर हम सभी एक नए Mobile Phone को इस्तेमाल करते हैं तो हमें SIM Card को लेकर सामने आ रहे नियम भी पता होना जरूरी है।

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि 1 December, 2023 से नए SIM Card Rules लागू होने वाले हैं।

हालांकि यह नए नियम 1 October, 2023 को लागू होने वाले थे, हालांकि सरकार ने उन नए सिम कार्ड नियमों को दो महीने के लिए पोस्टपॉन कर दिया था।

हम सभी एक Mobile Phone को इस्तेमाल करते हैं और लंबे समय से करते आ रहे हैं। ऐसा भी कह सकते है कि बिना Mobile Phone के इस जमाने में हमारा जीवन व्यर्थ ही माना जाएगा। आज ऐसा कुछ भी नहीं है जो हम एक Mobile Phone के बिना कर सकते हैं। हर काम के लिए एक Mobile Phone का होना बेहद ही जरूरी हो गया है।

अब अगर हम सभी एक नए Mobile Phone को इस्तेमाल करते हैं तो हमें SIM Card को लेकर सामने आ रहे नियम भी पता होना जरूरी है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि 1 December, 2023 से नए SIM Card Rules लागू होने वाले हैं।

हालांकि यह नए नियम 1 October, 2023 को लागू होने वाले थे, हालांकि सरकार ने उन नए सिम कार्ड नियमों को दो महीने के लिए पोस्टपॉन कर दिया था। यह नियम उस समय ज्यादा महत्त्वपूर्ण हो जाते हैं, जब या तो आप एक नए SIM Card को खरीदने का प्लान बना रहे हैं या एक SIM Card Seller हैं।

यह भी पढ़ें: POCO M6 Pro के इस वैरिएन्ट की सेल, Flipkart पर मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट, लपक लें डील

किस कारण लागू किए जा रहे हैं नए सिम कार्ड नियम?

यह नियम इस कारण निर्मित किए गए हैं, और लागू किए जा रहे हैं, ताकि ग्राहकों को स्कैम और फ्रॉड आदि से बचाया जा सके, जो फेक सिम से जुड़े होते हैं। DoT यानि टेलीकॉम डिपार्ट्मेंट की ओर से सिम कार्ड खरीदने और बेचने से जुड़े नए सिम कार्ड नियम पेश किए जा रहे हैं जो 1 December, 2023 से लागू होने वाले हैं। यह कदम बढ़ते स्कैम आदि को रोकने को लेकर उठाए जा रहे हैं।

अगर कोई भी इन नियम को नहीं मानता है तो उसे बड़ा भारी भरकम जुर्माना हो सकता है, इसके अलावा उसे जेल भी हो सकती है। आइए जानते है कि आखिर क्या हैं सिम कार्ड को लेकर आने वाले ये नए नियम।

New SIM Card Rules 2023

आइए जानते है कि आखिर क्या हैं सिम कार्ड को लेकर आ रहे ये नए नियम, जिन्हें न माने पर भारी भरकम जुर्माना और जेल तक हो सकती है।

SIM Dealer Verification:

अगर कोई भी व्यक्ति SIM Cards को बेचना चाहता है, या एक सिम कार्ड डीलर है तो उसे एक वेरीफिकेशन से गुजरना होगा। इतना ही नहीं, एक सिम कार्ड को सेल करते हुए, इन्हें रजिस्टर करना होगा। टेलीकॉम ऑपरेटर की यह जिम्मेदारी होगी कि वह पुलिस वेरीफिकेशन करवाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो इसके परिणाम में 10 लाख का जुर्माना अदा करना होगा।

Demographic Data Collection:

कोई भी ग्राहक अगर अपने वर्तमान नंबर के लिए एक सिम कार्ड खरीद रहा है तो उसे अपना आधार कार्ड और अपने Demographic Data को सबमिट करना होगा।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई Noise ColorFit Pro 5 Series, शुरुआती कीमत 3999 रुपये, देखें फीचर

Bulk SIM Card Issuance:

नए नियम बेचे जा रहे सिम कार्ड्स पर एक लिमिट लगा जाने वाले हैं। अगर कोई व्यक्ति बल्क में सिम कार्ड खरीद रहे हैं तो वह ऐसा मात्र एक बिजनेस कनेक्शन के माध्यम से ही कर सकता है। यानि अगर आपका बिजनेस है तो ही आप बल्क में सिम कार्ड खरीद सकते हैं। हालांकि एक ID पर अभी भी एक व्यक्ति के द्वारा 9 सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं।

SIM Card Deactivation Rule:

जैसे कि आप पहले ही पढ़ चुके हैं, बल्क में सिम कार्ड मिलना मुश्किल होने वाला है। इसके अलावा एक सिम कार्ड को बंद करने के बाद इस नंबर को किसी अन्य व्यक्ति को 90 दिन के बाद जारी कर दिया जा सकेगा।

Penalties:

SIM Selling Vendors अगर अपने आप को 30 नवंबर तक रजिस्टर नहीं करते हैं तो उन्हें 10 लाख रुपये का जुर्माना भरना होगा, इसके अलावा उन्हें जेल भी हो सकती है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :