BSNL ने अपने सभी ब्रॉडबैंड यूजर्स को सलाह दी है कि वो अपने मॉडम का डिफॉल्ट पासवर्ड चेंज कर दें. दरअसल एक नए मालवेयर ने उन BSNL मॉडम को नुकसान पहुंचाया है,जिसका डिफॉल्ट पासवर्ड नहीं बदला गया था.मालवेयर ने करीब 2000 ब्रॉडबैंड मॉडम को नुकसान पहुंचाया है. ये मालवेयर मॉडम का पासवर्ड बदल दे रहा है. जिसके बाद यूजर्स लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं.
BSNL के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने PTI से कहा कि इस समस्या को हम काफी गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूजर्स को हमारी सलाह है कि वो तुरंत अपने मॉडम का पासवर्ड चेंज कर दें और इसके बाद उन्हें मॉडम इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि BSNL कॉल सेंटर के जरिए हमारे सभी यूजर्स को ना सिर्फ अलर्ट बल्कि मॉडम को सुरक्षित रखने की भी जानकारी दी जा रही है.
इससे पहले कंपनी ने न्यू ब्रॉडबैंड प्लान निकाला है. इस प्लान के तहत 249 रुपये महीने में हर दिन 10GB डाटा मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को रात 9 बजे से सुबह 7 बज तक फ्री कॉलिग और रविवार को पूरे दिन फ्री अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी.