अगर आप अपने घर में ब्रॉडबैंड लगवाने की प्लानिंग रहे हैं, तो ये सुनहरा मौका हाथ से न जाने दें, पूरे दो महीने तक मुफ्त में फास्ट इंटरनेट स्पीड का लाभ उठाएँ। Netplus Broadband अपने ग्राहकों के लिए ये धांसू ऑफर लेकर आया है जिसमें ग्राहकों को दो महीनों के लिए फ्री सुविधा मिलेगी। इस समय कंपनी की सर्विस कुछ ही स्थानों पर उपलब्ध है जैसे कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश। Netplus Broadband के अंतर्गत आपको 1Gbps तक की स्पीड वाले और ट्रूली अनलिमिटेड डेटा प्लांस मिल रहे हैं। साथ ही कंपनी की ओर से कस्टमर सपोर्ट के लिए एक डेडिकेटेड टीम भी उपलब्ध कराई जाती है। आप जितने समय की वैधता वाला प्लान सब्सक्राइब करेंगे उसपर निर्भर करता है कि आपको कंपनी की ओर से एक महीने की फ्री सर्विस मिलेगी या दो महीने की। तो चलिए इस ऑफर को थोड़ा और डिटेल में समझते हैं।
यह भी पढ़ें: OnePlus 11 5G के साथ ही OnePlus ला रहा है एक और ताबड़तोड़ फोन, 100W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस
नेटप्लस ब्रॉडबैंड की फ्री सर्विस पाने के लिए आपको लंबी वैधता वाले प्लान की मेंबरशिप लेनी होगी और साथ ही बड़े अमाउंट में एडवांस पेमेंट भी करनी होगी। नेटप्लस ब्रॉडबैंड के इस ऑफर के तहत 5 महीने का सब्स्क्रिप्शन लेने वाले यूजर्स 1 महीने की अतिरिक्त फ्री सुविधा का लाभ उठा पाएंगे, वहीं 10 महीने का प्लान खरीदने वाले ग्राहकों को 2 महीने की फ्री सर्विस मिलेगी। इस तरह, केवल 10 महीने की पेमेंट करके आप पूरे 12 महीने के लाभ उठा सकते हैं।
आप अपनी चॉइस के अनुसार, OTT बेनिफिट्स बंडल्ड ब्रॉडबैंड प्लान या बगैर OTT वाला प्लान खरीद सकते हैं, या फिर आप दोनो प्लांस को एक साथ भी खरीद सकते हैं। नेटप्लस का शुरुआती प्लान Rs 499 की कीमत में आता है जिसमें आपको 100 Mbps तक की हाइ-स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं। यह जानना आवश्यक है, कि नेटप्लस ब्रॉडबैंड की वेबसाइट पर बिना टैक्स वाली कीमतें दर्शाई गई हैं जबकि भारत में 100 Mbps प्लान के लिए आपको Rs 499+ टैक्स देना होगा।
यह भी पढ़ें: बेस्ट लैपटॉप्स को खरीदें बेस्ट डिस्काउंट के साथ, देखें कहाँ उपलब्ध है डील?
ये प्लांस सबसे खास हैं क्योंकि दूसरी टेलिकॉम कंपनियाँ इतनी कम कीमत में 100 Mbps के शानदार प्लांस ऑफर नहीं करती हैं। देखा जाए तो Jio के 100 Mbps प्लान के लिए यूजर्स को Rs 699 + टैक्स और Airtel के प्लान के लिए Rs 799 + टैक्स देना पड़ता है। इसलिए इस समय आपको इससे अच्छी डील मिलना मुश्किल है।
प्लान के अतिरिक्त आप Rs 99 या Rs 199 की कीमत में OTT बंडल का सब्स्क्रिप्शन भी ले सकते हैं। Rs 99 वाले OTT बंडल प्लान के तहत यूजर्स को 10 ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन मिलेगा, वहीं दूसरी ओर Rs 199 वाले OTT बंडल प्लान के तहत 14 ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Tecno Phantom X2 Pro सबसे यूनिक कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, देखें क्या है इसकी खासियत?