Netplus ब्रॉडबैंड ने पेश किया नया प्लान, 1099 रूपये में मिल रहा है 500GB डाटा

Netplus ब्रॉडबैंड ने पेश किया नया प्लान, 1099 रूपये में मिल रहा है 500GB डाटा
HIGHLIGHTS

Rs 699 प्लान में FUP स्पीड के बाद 10 MBPS स्पीड मिलती है जबकि Rs 1099 के प्लान में FUP स्पीड के बाद 20 MBPS स्पीड मिलती है। ये प्लान्स पंजाब और हरियाणा में उपलब्ध हैं

Netplus ब्रॉडबैंड पंजाब और हरियाणा में लीडिंग इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है, जिसने अपना नया Net+ स्पीड प्लान जारी किया है और इस प्लान कि स्पीड 100 MBPS है। Netplus कई ब्रॉडबैंड प्लान्स और FTTH  प्लान्स ऑफर करता है।

Netplus Rs 699 में प्रतिमाह 100 MBPS की स्पीड से डाटा मिल रहा है लेकिन इसके लगभग सभी प्लान्स में FUP लिमिट शामिल है। कंपनी कई डेडिकेटेड अनलिमिटेड डाटा प्लान्स ऑफर करता है लेकिन इन प्लान्स की अधिकतम लिमिट 50 MBPS है। Netplus  ने दो नए प्लान्स पेश किए हैं जिनकी स्पीड 100 MBPS है।

Netplus के Rs 699 के प्लान्स 100 MBPS FTTH प्लान में 100GB प्रतिमाह डाटा मिल रहा है जबकि Rs 1099 के प्लान में 100 MBPS की स्पीड पर 500GB FUP मिल रहा है। Rs 699 प्लान में FUP स्पीड के बाद 10 MBPS स्पीड मिलती है जबकि Rs 1099 के प्लान में FUP स्पीड के बाद 20 MBPS स्पीड मिलती है। ये प्लान्स पंजाब और हरियाणा में उपलब्ध हैं।

Netplus दावा करता है कि ये प्लान पंजाब और हरियाणा में मौजूद अन्य ब्रॉडबैंड ऑफर्स की तुलना में 20 गुना हाई स्पीड और चार गुना डाटा ऑफर करता है, और ये प्लान्स अन्य प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले इतना डाटा आधी कीमत में ऑफर कर रहा है।

इन प्लान्स के अलावा, Netplus उन यूज़र्स को दो महीने का फ्री कनेक्शन ऑफर कर रहा है जो 12 महीने का प्लान चुनते हैं। Netplus के Rs 1599 के प्लान में प्रतिमाह 500GB डाटा मिलता है जिसकी स्पीड 200 MBPS है, इस प्लान में भी FUP लिमिट दी गई है और यह FUP स्पीड ख़त्म होने के बाद यूज़र्स 50 Mbps की स्पीड पर डाटा उपयोग कर सकते हैं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo