Netflix का मज़ा Free में! कोरियन से लेकर बॉलीवुड तक की बड़ी सीरीज देखें फ्री में, ये जुगाड़ आएगा काम

Netflix का मज़ा Free में! कोरियन से लेकर बॉलीवुड तक की बड़ी सीरीज देखें फ्री में, ये जुगाड़ आएगा काम
HIGHLIGHTS

Reliance Jio अपने Postpaid और Prepaid Plans के साथ OTT Apps का एक्सेस फ्री में देता है।

Reliance Jio के कुछ प्लांस के साथ Netflix basic, कुछ के साथ Netflix Standard और कुछ के साथ Netflix Premium का एक्सेस फ्री में मिलता है।

Netflix के सभी शोज और मूवी के अलावा सभी अंतरराष्ट्रीय सीरीज Reliance Jio के इन प्लांस के साथ फ्री में देखी जा सकती है।

देश में जैसे जैसे OTT Platform का क्रेज बढ़ रहा है, वैसे वैसे Telecom Companies इस मौके को भुनाने के लिए अपने Recharge Plans के साथ OTT Apps का Free Subscription (Netflix, Reliance Jio) देने लगी हैं। अब अगर आप बॉलीवुड की जानी मानी और Latest bollywood Series और Movie के अलावा कोरिया और दुनिया भर की जानी मानी सीरीज और फिल्में देखना चाहते हैं तो आपको Netflix Subscription खरीदना होता है।

हालांकि Netflix के बेहद ही ज्यादा महंगे होने के कारण बहुत से लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे में या तो वह किसी फ्री थर्ड पार्टी ऐप को अपने फोन में डाल लेते हैं जो आपको Netflix का Content Free (Netflix, Reliance Jio) में दिखाते हैं या फिर कोई और जुगाड़ करते हैं। हालांकि हम आपको ऐसी कोई सलाह नहीं देने वाले हैं। हम आपको एक ऐसा जुगाड़ बताने वाले हैं, जिससे आपको इंटरनेट, कॉलिंग और SMS के साथ साथ Netflix जैसे अन्य अन्य कई OTT का का लाभ फ्री में मिल सकता है। आइए जानते है कि आखिर यह जुगाड़ क्या है।

यहाँ आपको बता देते है कि मात्र Reliance Jio के ही प्लांस ऐसे नहीं हैं जो आपको netflix subscription free में प्रदान करते हैं। इसके अलावा Airtel और Vi यानि Vodafone Idea के पास भी ऐसे कई प्लांस हैं जो आपको Netflix, Hotstar का एक्सेस फ्री में उपलब्ध कराते हैं। इतना ही नहीं, इन प्लांस के साथ Amazon Prime Video Access भी फ्री में मिलता है।

यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा के साथ हुई Samsung Galaxy A05 Series की Launching, देखें स्पेक्स | Tech News

Netflix Free में चाहिए तो कर लें ये जुगाड़

अगर आप OTT Platforms के साथ साथ Netflix के एक्सेस को फ्री में प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको जुगाड़ के तौर पर Reliance Jio के कुछ प्लांस का एक्सेस लेना होगा। इन प्लांस में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड इंटरनेट, Free SMS के अलावा अन्य कई सुविधा और OTT Platforms का एक्सेस मिलता है। इसका मतलब है कि एक प्लान से आपको कई लाभ मिल सकते हैं। इतना ही नहीं, आपके पर्सनल डेटा को भी किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है, यह नुकसान आपको जुगाड़ के तौर पर किसी थर्ड पार्टी ऐप को इस्तेमाल करने से हो सकता है हालांकि हम जिस जुगाड़ के बारे में आपको बता रहे हैं, वह एकदम सेफ है।

Reliance Jio के Recharge Plans Netflix और अन्य के Free Subscription के साथ

यहाँ हम आपको Reliance Jio के उन प्लांस के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो आपको Netflix के अलावा अन्य कई OTT Platforms का एक्सेस फ्री में प्रदान करते हैं। इतना ही नहीं, इन प्लांस में आपको अन्य बहुत कुछ मिलता है। आइए जानते हैं इन सबके बारे में…!

Reliance Jio का 1499 रुपये वाला Prepaid Plan

इस प्लान में ग्राहकों को Reliance Jio की ओर से Netflix Basic का Free Subscription मिलता है। इतना ही नहीं, इस प्लान में ग्राहकों को Hotstar का भी subscription Free में मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

Reliance Jio का 999 रुपये वाला Prepaid Plan

Jio के इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा के साथ 30 दिन की वैलिडिटी और Hotstar Subscription Free में मिलता है।

यह भी पढ़ें: अब ChatGPT होगा और भी Useful, जल्द आ रहे 2 नए फीचर, देखें कैसे करेंगे काम | Tech News

Netflix, Reliance Jio का 2499 रुपये वाला Prepaid Plan

इस प्लान की बात की जाए तो आपको बता देते है कि इस प्लान में ग्रहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा और 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इतना ही नहीं, इस प्लान में ग्राहकों को Netflix Standard का फ्री एक्सेस और hotstar Subscription फ्री मिलता है।

Reliance Jio का 3999 रुपये वाला Prepaid Plan

Jio के इस प्लान में ग्राहकों को Netflix Standard और hotstar Subscription Free में मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा और 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

Reliance Jio का 8499 रुपये वाला Prepaid Recharge Plan

Jio के इस प्लान में ग्राहकों को Netflix Premium और hotstar subscription free में मिलता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 6600GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 30 दिन की है।

Reliance Jio का 599 रुपये में आने वाला Postpaid Plan

Reliance Jio के इस Postpaid Plan में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और बिल साइकिल के लिए Free Hotstar Access मिलता है।

यह भी पढ़ें: Caution! कहीं आपके हाथ ही न जला दे ये नया नवेला स्मार्टफोन, ऐसा क्यूँ कह रहे हैं लोग?

Reliance Jio का 899 रुपये वाला Postpaid Plan

इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा, फ्री वॉयस कॉलिंग और फ्री Hotstar Subscription मिलता है।

Netflix, Reliance Jio का 999 रुपये वाला Postpaid Plan

अपने इस प्लान में Reliance Jio की ओर से ग्राहकों को Hotstar Subscription फ्री में दिया जाता है, इसके अलावा प्लान में ग्राहकों को फ्री वॉयस कॉलिंग भी मिलती है, प्लान में अनलिमिटेड डेटा का एक्सेस भी ग्रहकों को दिया जाता है।

Reliance Jio का 1499 रुपये वाला Postpaid Plan

Jio के इस प्लान में ग्राहकों को Free Netflix और Free Hotstar Subscription मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी मिलता है।

Reliance Jio का 2499 रुपये वाला Postpaid Plan

Jio के इस प्लान में ग्राहकों को Free Netflix Standard Subscription और hotstar Subscription भी फ्री में मिलता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड डेटा और फ्री कॉलिंग का लाभ भी मिलता है।

Netflix, Reliance Jio का 3999 रुपये वाला Postpaid Plan

Jio Plan में ग्राहकों को Netflix Premium और Hotstar Subscription मिलता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड डेटा और फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है।

Netflix, Reliance Jio का 8499 रुपये वाला Postpaid Plan

Jio के इस प्लान में ग्राहकों को Netflix Premium का एक्सेस फ्री में मिलता है। इसके अलावा प्लान में ग्राहकों को hotstar subscription भी फ्री में मिलता है। इस प्लान में 6600GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलता है।

WhatsApp-Channels-Digit-Hindi-1
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo