नेटफ्लिक्स ने Rs 299 में पेश किया नया Mobile+ प्लान
Netflix का नया मंथली प्लान
Rs 199 और Rs 649 के मौजूदा प्लांस के बीच आया है नया मोबाइल+ प्लान
Netflix भारत में एक नया Rs 299 का मंथली मोबाइल+ प्लान टेस्ट कर रही हा जिससे यूजर्स को हाई-डेफ़िनिशन (HD) 720p और कंप्यूटर (PC, मैक और क्रोमबुक) पर भी स्ट्रीमिंग सर्विसेज़ का एकसेस मिलेगा। कीमत और इसके लाभ की बात की जाए तो ये कंपनी के मौजूदा प्लान Rs 199 और Rs 649 के बीच आता है। नेटफ्लिक्स का मोबाइल प्लान स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन SD 720p विडियो क्वालिटी और मोबाइल डिवाइस तक सीमित है। Standard आपको फुल HD 1080p विडियो और कम्प्यूटर और लिविंग रूम कन्सोल्स (TV, कंसोल और स्मार्ट डिवाइस) पर एक्सेस देता है लेकिन मोबाइल की तरह नया मोबाइल+ आपको एक ही समय पर टीवी या दूसरी स्क्रीन पर देखने की अनुमति नहीं देता है जैसी स्टैंडर्ड पर मिलती है।
Gadgets 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, Netflix ने कहा, “हमने मोबाइल प्लान को भारत में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नेटफ्लिक्स एंजॉय करने के लिए पेश किया था। हम देखना चाहते हैं कि क्या यूजर्स Mobile+ को चुनते हैं या नहीं। अगर वो ऐसा करते हैं तो ही हम इसे लॉन्ग-टर्म के लिए रोल आउट करेंगे।
यह पहली दफा नहीं है जब नेटफ्लिक्स ने भारत में Mobile+ प्लान टेस्ट किया हो। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने ऐसा ही प्लान Rs 349 की कीमत में पेश किया था। हालांकि, इसे लम्बे के लिए नहीं चलाया गया। नेटफ्लिक्स अब एक बार फिर से कम कीमत में यह टेस्ट कर रहा है। जैसा कि पहले हमने कहा, Mobile+ एक नया बेसिक होगा। यह एक नेटफ्लिक्स का सस्ता SD स्ट्रीमिंग प्लान होगा।