Reliance Jio
Reliance Jio ने अपने जाने माने ऑफर की वैलिडीटी को आगे बढ़ा दिया है। इस नई घोषणा से जियो के लाखों-करोड़ों ग्राहकों को तोहफा जैसा मिला है। इस प्लान को कंपनी ने IPL 2025 से पहले ही लॉन्च किया था। इस प्लान में 90 दिनों के लिए JioHotstar का Subscription दिया जा रहा है। अभी तक की मानें तो यह प्लान 17 मार्च से 31 मार्च तक ही मिलने वाला था। हालांकि, आज इस प्लान को बंद हुए लगभग लगभग 2 दिन हो गए हैं। अब एक बड़ी खबर सामने आई है, जो कहती है कि इस ऑफर को कंपनी ने आगे बढ़ा दिया है। असल में, यह ऑफर अब आपको 31 मार्च, 2025 तक नहीं, बल्कि 15 अप्रैल 2025 तक मिलने वाला है। इसका मतलब है कि अब आप इस ऑफर का लाभ और 15 दिन के लिए ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दीवार में तोड़फोड़ और ड्रिलिंग की टेंशन खत्म! घर ले आयें ये कमाल के पोर्टेबल एसी, शिमला जैसा हो जाएगा माहौल
असल में, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Reliance Jio का यह प्लान 28 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको 299 रुपये के प्राइस में ही 90 दिनों के लिए JioHotstar का एक्सेस भी मिल रहा है। इस जियो प्लान में आपको 1.5GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 100 SMS फ्री भी मिलते हैं। यह प्लान आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी प्रदान करता है।
यह ऑफर जियो के नए और पुराने दोनों ही ग्राहकों को मिलने वाला है। जियो के जो भी ग्राहक इस रिचार्ज प्लान को 15 अप्रैल तक नई डेडलाइन के अनुसार, और 17 maमार्च के बाद में खरीद चुके हैं। यह प्लान उन सभी ग्राहकों को 90 दिनों के लिए फ्री में JioHotstar का एक्सेस देने वाला है। हालांकि, अगर आपने इस प्लान को 17 मार्च से पहले खरीदा है तो आपको इसके लिए 100 रुपये एक्स्ट्रा देने पड़े होंगे। इस प्लान में आपको Jio ऐप्स का भी एक्सेस मिलता है। आप इन सभी का लाभ ले सकते हैं।
इसके अलावा भी जियो के पास कुछ अन्य रिचार्ज प्लांस हैं, जिनके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं, इन सभी में भी आपको JIoHotstar का एक्सेस फ्री में मिलता है। असल में आप 349 रुपये के प्लान को खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप 899 रुपये के प्लान के अलावा 999 रुपये का भी प्लान खरीद सकते हैं। पहले प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडीटी और अन्य लाभ मिलते हैं। जबकि बाद के दो प्लांस में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडीटी ऑफर की जाती है।