Mukesh Ambani की कंपनी का Price Hike के बाद एक और तोहफा, इन प्लांस के साथ फ्री मिलेगा Kalki 2898 AD वाला महंगा OTT

Mukesh Ambani की कंपनी का Price Hike के बाद एक और तोहफा, इन प्लांस के साथ फ्री मिलेगा Kalki 2898 AD वाला महंगा OTT

हम जानते है कि जुलाई में अपने Plans के दाम बढ़ाने के बाद से Mukesh Ambani की Reliance Jio की ओर से ग्राहकों को एक न एक तोहफे दिए जा रहे हैं। इस कड़ी में कंपनी ने दो नए Prepaid Plans को लॉन्च किया है, जो आपको 2898 AD के साथ साथ South की Maharaja, Phir Aayi Hasseen Dillruba के साथ ही Indian 2 और अन्य फिल्म और सीरीज वाले OTT का एक्सेस फ्री में प्रदान करते हैं। इन फिल्मों और सीरीज आदि को आप यदि ही आसानी से इन प्लांस के साथ फ्री में देख सकते हैं, बता दें कि यह कंटेन्ट आपको नेटफलिक्स पर मिलता है। इसका मतलब है कि इन प्लांस के साथ आपको Netflix का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है।

  • कंपनी की ओर से यह प्लान 1299 रुपये और 1799 रुपये की कीमत में लॉन्च किए गए हैं।
  • इन प्लांस में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इसके अलावा इन प्लांस में आपको Netflix का एक्सेस भी मिलता है।

आइए अब जानते है कि आखिर इन दोनों ही Prepaid Plans में आपको Reliance Jio की ओर से क्या क्या मिलता है। इन प्लांस की एक एक डिटेल्स आपको मैं नीचे देने वाला हूँ। रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

1,299 रुपये के Jio Plan में क्या मिलता है:

  • डेटा: रोजाना 2GB 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा इस प्लान में मिलता है।
  • कॉलिंग: यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ आता है।
  • SMS: रोजाना 100 SMS इस प्लान का हिस्सा है।
  • नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन: नेटफ्लिक्स मोबाइल पैक इस प्लान का हिस्सा है।

1,799 रुपये के प्लान में क्या मिलता है:

  • डेटा: रोजाना 3GB 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा इस प्लान में ग्राहकों को दिया जाता है।
  • कॉलिंग: अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ इस प्लान से आप कितनी भी कॉलिंग किसी भी नेटवर्क कर सकते हैं।
  • SMS: रोजाना 100 SMS भी Jio इस प्लान में प्रदान करता है।
  • नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन: नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान इस प्लान में फ्री दिया जा रहा है।

नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान कितने में आता है:

  • कीमत: 149 रुपये प्रति माह में यह प्लान आपको मिलता है।
  • लाभ: अनलिमिटेड ऐड-फ्री फ़िल्में, टीवी शो और मोबाइल गेम्स इस प्लान में मिलते हैं।
  • अन्य डिटेल्स: एक समय में केवल एक फ़ोन या टैबलेट पर इस प्लान के साथ कंटेंट देखा जा सकता है। इस प्लान में वीडियो 480p (SD) रिज़ॉल्यूशन पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा फ़ोन या टैबलेट पर वीडियो डाउनलोडिंग भी संभव है।

नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान के लाभ और प्राइस:

  • कीमत: इस प्लान में भी 199 रुपये प्रति माह।
  • लाभ: इस प्लान में भी अनलिमिटेड ऐड-फ्री फ़िल्में, टीवी शो और मोबाइल गेम्स इस प्लान में मिलते हैं।
  • अन्य डिटेल्स: एक बार में 1 ही सपॉर्टिड डिवाइस पर कंटेंट देखा जा सकता है। इस प्लान के साथ आप 720p (HD) रिज़ॉल्यूशन के साथ वीडियो का आनंद ले सकते हैं। एक समय में 1 डिवाइस पर वीडियो डाउनलोडिंग उपलब्ध है।
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo