Airtel-BSNL को पछाड़ने वाला Mukesh Ambani की Jio का सुपर प्लान

Updated on 07-Nov-2024
HIGHLIGHTS

Jio का ये रिचार्ज प्लान बेनेफिट्स का पिटारा है।

Jio के इस रिचार्ज में OTT से लेकर Unlimited Calling और Data तक सब मिलता है।

Mukesh Ambani की कंपनी Jio इस रिचार्ज को सस्ते में दे रही है।

हमने देखा है कि पिछले कुछ दिनों में अपने 4G और 5G को लेकर BSNL काफी चर्चा में रहा है। इसके अलावा कंपनी के 5G को लेकर बड़े ऐलान भी एयरटेल, Jio और Vodafone Idea के लिए मुसीबत बन रहे हैं। जहां सस्ते प्लांस के मामले में BSNL कहीं न कहीं सभी टक्कर दे रहा है, वहाँ Jio के पास एक ऐसा भी रिचार्ज प्लान है जो Airtel और Voda के साथ साथ BSNL को भी कड़ी टक्कर दे रहा है। आज हम आपको इसी Jio Recharge Plan के बारे में बताने वाले हैं। असल में यह Jio Plan, 84 दिन की वैलिडिटी, Unlimited Calling, Data और यहाँ तक की OTT Subscription भी आपको प्रदान करता है। आइए इसकी कीमत और अन्य बेनेफिट विस्तार से जानते हैं।

Jio 84 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज के फायदे

जैसा कि हम जानते है कि Jio के इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। इस वैलिडिटी के लिए जियो रिचार्ज प्लान के साथ आपको 2GB डेली डेटा दिया जा रहा है, इसका मतलब है कि प्लान में कुल 168GB डेटा का लाभ मिलता है। हालांकि, अगर आप डेटा लिमिट को पूरा कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड घटकर केवल और केवल 64Kbps ही रह जाती है।

यह भी पढ़ें: कम प्राइस में ज्यादा फीचर, बेहद खास है Motorola का ये फोन, इस टाइम मिल रहा सस्ते में

Jio Plan के अन्य फायदे

Jio Recharge Plan के साथ आपको इतने सारे डेटा के साथ साथ Unlimited Calling और SMS का लाभ भी फ्री में दिया जाता है। आप इस रिचार्ज के साथ Unlimited Calling किसी भी नेटवर्क पर सकते हैं, और इंटरनेट न होने की स्थिति में आप इसके साथ मिलने वाला 100 SMS रोजाना को भी इस्तेमाल करके अपने कारीबियों से जुड़े रह सकते हैं।

OTT Subscription भी मिलता है FREE

इस प्लान के बेनेफिट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं, हम जानते है कि प्लान में 2GB डेली डेटा, 100 SMS रोजाना और unlimited calling का लाभ मिलता है। इसके अलावा प्लान में ग्राहकों को OTT का लाभ भी अलग से दिया जा रहा है। इस प्लान के साथ आपको Amazon Prime Lite और JioCinema का एक्सेस मिलता है। इतना ही नहीं, प्लान में JioTV और JioCloud का एक्सेस भी साथ में दिया जा रहा है।

जियो रिचार्ज के लिए क्लिक करें!

FREE में अलग से मिलता है Unlimited 5G Data

यह प्लान जैसे कि मैंने आपसे कहा था कि बेनेफिट आदि का पिटारा है। इस Jio Plan के साथ ग्राहकों को Unlimited 5G डेटा का एक्सेस भी फ्री में दिया जाता है। असल में Jio ने कहा था कि उसके सभी 2GB डेली या उसके ऊपर डेटा के साथ आने वाले प्लांस में आपको Unlimited 5G Data दिया जाने वाला है। यह प्लान उसी श्रेणी में आता है, इसी कारण इसमें आपको FREE में Unlimited 5G डेटा का एक्सेस भी मिलता है।

Jio Plan का प्राइस क्या है?

अब इस प्लान के सबसे खास बिन्दु पर चर्चा करते हैं और जानते है कि आखिर यह किस प्राइस में आपको मिलने वाला है। असल में इस प्लान को आप 1029 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस रिचार्ज को खरीदने के लिए आपको Jio.com या MyJio App पर जाना होगा, यह रिचार्ज यहाँ बिक्री किया जा रहा है। हालांकि, इसे आप अन्य किसी भी थर्ड पार्टी रिचार्ज एप के माध्यम से भी रिचार्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: OnePlus 12 Price Cut: इस जगह सबसे सस्ता मिल रहा ये फ्लैगशिप फोन, धड़ाधड़ ऑर्डर कर रहे लोग

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :