. मुंबई और दिल्ली में सेवा देने वाली MTNL के ग्राहकों को अब देश में कहीं भी यात्रा करने पर अपने फोन पर आए कॉल के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.
दूरसंचार कंपनी MTNL नए साल के मौके पर अपने उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी लेकर आई है. दरअसल MTNL 1 जनवरी से मोबाइल यूज़र को मुफ्त रोमिंग सेवा देगी. मुंबई और दिल्ली में सेवा देने वाली MTNL के ग्राहकों को अब देश में कहीं भी यात्रा करने पर अपने फोन पर आए कॉल के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.
आपको बता दें कि, MTNL की मुफ्त रोमिंग सुविधा के बारे में दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जानकारी दी है. उन्होंने इस बारे में सोमवार को घोषणा की है. वहीं फिलहाल एमटीएनएल के ग्राहकों को दिल्ली और मुंबई के बाहर इनकमिंग कॉल के लिए रोमिंग शुल्क देना होता है.
इसके साथ ही इस बारे में MTNL के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एनके यादव ने जानकारी दी है कि, कंपनी 1 जनवरी से पहले ही इसे लागू करने की कोशिश कर रही है और तकनीकी पहलुओं को देख रही है.
साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि, ‘‘हम सोमवार रात या मंगलवार से योजना शुरू करेंगे. सरकार राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2012 के तहत देश में धीरे-धीरे मुफ्त रोमिंग सुविधा लागू करने का लक्ष्य रखा गया है.
गौरतलब हो कि, BSNL पहले से मुफ्त रोमिंग सेवा दे रही है. BSNL ने अपनी मुफ्त रोमिंग सेवा की शुरुआत इस साल जून महीने में की थी.