टेलीकॉम कंपनी MTNL को साल 2016 की दूसरी तिमाही में Rs. 734.24 करोड़ का घाटा हुआ है, लेकिन यह घाटा पिछले साल इसी तिमाही में हुए घटे से काम है.
महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) को अप्रैल-जून तिमाही में Rs. 718.02 करोड़ का घाटा हुआ था. अब साल 2015-2016 की दूसरी तिमाही में कंपनी को Rs. 734.24 करोड़ को घाटा हुआ है. कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में Rs. 744.72 करोड़ की आमदनी हुई है, जो कि पिछले साल इसे तिमाही में हुई आमदनी से Rs. 780.12 करोड़ कम है.
MTNL ने अपना रिवाइवल प्लान डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकॉम को भी सबमिट कर दिया है. इस रिवाइवल प्लान का लक्ष्य है इस PSU को घाटे से निकलना. इस प्लान के तहत MTNL BSNL के साथ दिल्ली और मुंबई में मिलकर मोबाइल सर्विस के लिए उपकरण देगी. दोनों रेवेनुए शेयरिंग बेसिस पर काम करेगी.