digit zero1 awards

MTNL को 2016 की दूसरी तिमाही में हुआ Rs. 700 करोड़ का घाटा

MTNL को 2016 की दूसरी तिमाही में हुआ Rs. 700 करोड़ का घाटा
HIGHLIGHTS

टेलीकॉम कंपनी MTNL को साल 2016 की दूसरी तिमाही में Rs. 734.24 करोड़ का घाटा हुआ है, लेकिन यह घाटा पिछले साल इसी तिमाही में हुए घटे से काम है.

महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) को अप्रैल-जून तिमाही में Rs. 718.02 करोड़ का घाटा हुआ था. अब साल 2015-2016 की दूसरी तिमाही में कंपनी को Rs. 734.24 करोड़ को घाटा हुआ है. कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में Rs. 744.72 करोड़ की आमदनी हुई है, जो कि पिछले साल इसे तिमाही में हुई आमदनी से Rs. 780.12 करोड़ कम है.

 इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

MTNL ने अपना रिवाइवल प्लान डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकॉम को भी सबमिट कर दिया है. इस रिवाइवल प्लान का लक्ष्य है इस PSU को घाटे से निकलना. इस प्लान के तहत MTNL BSNL के साथ दिल्ली और मुंबई में मिलकर मोबाइल सर्विस के लिए उपकरण देगी. दोनों रेवेनुए शेयरिंग बेसिस पर काम करेगी.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo