मुंबई और दिल्ली सर्कलों में प्रभावी रूप से चलने वाली सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी MTNL ने एक नया STV प्लान पेश कर दिया है। कंपनी ने यह प्लान अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया है। अगर हम इस प्लान की तुलना जियो और एयरटेल के किसी प्लान से करें तो इस प्लान में आपको कम कीमत में ज्यादा डेली डाटा मिल रहा है। इस प्लान को कंपनी की ओर से नए STV के तौर पर महज Rs 421 की कीमत में लॉन्च किया गया है, इस प्लान में आपको पूरे 84 दिनों के लिए 3GB डाटा प्रतिदिन मिल रहा है।
इसके अलावा आपको बता दें कि एक अन्य प्लान भी कंपनी की ओर से सामने आया है, जो महज Rs 365 की कीमत में आता है, इसमें भी आपको इतना ही डाटा मिल रहा है, हालाँकि इस प्लान की वैधता भी कम है यानी इसकी वैधता 70 दिनों की है, इसका मतलब है कि कीमत के हिसाब से इन दोनों ही प्लान्स में आपको उतना ही डाटा मिल रहा है।
अगर हम रिलायंस जियो की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस कंपनी की ओर से इतनी ही डाटा लिमिट के साथ महज Rs 299 की कीमत में अपना एक प्लान लॉन्च किया हुआ है, हालाँकि इसकी वैधता महज 28 दिनों की ही है। इसका मतलब है कि यूजर्स के लिए इस समय इन MTNL के प्लान्स को ज्यादा बेहतर कहा जा सकता है।
MTNL के STV 421 वाले प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको रोजाना के लिए 3GB हाई-स्पीड डाटा दिया जाने वाला है, इसके अलावा ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स मिल रहे हैं। इसमें आपको रोजाना 100 SMS रोजाना फ्री मिल रहे हैं। इस प्लान की कीमत तो आप जानते हैं और इसकी वैधता की अगर चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसे आप 84 दिनों की वैधता के साथ ले सकते हैं।
इसके अलावा अगर MTNL STV 365 की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 3GB रोजाना डाटा पूरे 70 दिनों के लिए मिल रहा है, इसके अलावा इसमें भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग आदि के अलावा 100 SMS प्रतिदिन भी मिल रहे हैं। अंत में आपको बता दें कि कंपनी के पास अन्य कई STV प्लान्स भी मौजूद हैं, जैसे कंपनी के पास उसका STV 231, STV 197 और STV 171 प्लान भी मौजूद है। इन प्लान्स को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि यह इस समय जियो के प्लान्स से अच्छे ऑफर आपको मुहैया करा रहा है।