अभी कुछ समय पहले BSNL ने भी Rs. 339 में ऐसा ही एक प्लान पेश किया था.
टेलीकॉम कंपनी BSNL के बाद अब MTNL भी अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान लेकर आया है. MTNL अब अपने यूजर्स के लिए 90 दिनों वाला एक प्रमोशनल प्लान लेकर आया है. अभी कुछ समय पहले BSNL ने भी Rs. 339 में ऐसा ही एक प्लान पेश किया था.
MTNL का ये प्रमोशनल प्लान 1 अप्रैल 2017 से शुरू होगा. इसका मतलब है कि अगर आप इस प्लान को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप 1 अप्रैल से इसके लिए रिचार्ज कर सकते हैं. यह एक प्रमोशनल प्लान है इस लिए है सिर्फ 90 दिनों के लिए ही उपलब्ध होगा. वैसे उम्मीद तो यह भी है कि, बाज़ार को देखते हुए MTNL इस प्लान में आने वाले समय में कुछ और बदलाव भी कर सकती है.
MTNL के इस प्लान के लिए यूजर्स को Rs. 319 का भुगतान करना होगा. इस प्लान के तहत यूजर्स को 28 दिनों के लिए रोजाना 2GB 3G डाटा मिलेगा. साथ ही इसके तहत अनलिमिटेड ऑन-नेट वोइस कालिंग की सुविधा भी मिलेगी. ऑफ-नेट कॉल्स सिर्फ 25 मिनट प्रति दिन ही मिलेगी. बाद में 25 पैसा प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा. MTNL का यह ऑफर सिर्फ दिल्ली और मुंबई के लोगों के लिए ही उपलब्ध है.