Mukesh Ambani की Jio ने खत्म किया बार बार Recharge का झंझट, ये है अनलिमिटेड Recharge Plan

Mukesh Ambani की Jio ने खत्म किया बार बार Recharge का झंझट, ये है अनलिमिटेड Recharge Plan
HIGHLIGHTS

अगर आप Jio के साथ बने हुए हैं तो आप जानते ही हैं कि Jio आपके लिए नए नए प्लांस लेकर आता रहता है

अगर आप बार बार रिचार्ज (Recharge) के झंझट से मुक्ति चाहते है तो आपको बता देते है कि एक Jio Plan आपके लिए बेस्ट रहेगा

Jio का यह प्लान (Plan) बड़ी आसानी से Airtel-Vi-BSNL को टक्कर दे रहा है, आप यहाँ देख सकते हैं प्लान (Plan) की डिटेल्स

अगर आप Jio यूजर हैं तो आपको बता देते है कि आपके लिए एक बढ़िया खबर लेकर हम या गए हैं, असल में आपको बता देते है कि अगर आप बार बार अपने मोबाइल फोन में रिचार्ज (Recharge) करने के झंझट से परेशान हैं तो आपको बता देते है कि आज इस खबर को पढ़कर आप खुश हो जाने वाले हैं। आज हम आपको एक ऐसे Jio Plan के बारे में बताने वाले हैं जो आपको बार बार रिचार्ज (Recharge) (Recharge) के झंझट से मुक्ति दिला सकता है। एक नए प्लान (Plan) की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि Jio ने एक नए प्लान (Plan) को पेश किया है, जो 336 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है। इस प्लान (Plan) में आपको इस पूरी वैलिडिटी (Validity) के लिए अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और डेटा दिया जा रहा है, इसका मतलब है कि आपको Mukesh Ambani की इस Reliance Jio का यह प्लान (Plan) बेहद ही तगड़े बेनेफिट और ऑफर प्रदान करता है। 

इसे भी पढ़ें: BSNL ने मचाया धमाल, फ्री में मिलेगी 4G सिम जानें कब तक है ऑफर

899 रुपये की कीमत में आने वाला Jio का सबसे सस्ता (Cheapest) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) 

अगर जियो की ओर से पेश किए गए इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की चर्चा करें तो सबसे पहले आपको बता देते हैं कि यह प्लान (Plan) आपको 336 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के लिए दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान (Plan) की खास बात यह है कि इस प्लान (Plan) में आपको हर महीने के आधार पर 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है, इसके अलावा 2GB डेटा (Data) भी ऑफर (Offer) किया जा रहा है। इसका साफ मतलब है भी हो जाता है कि इस प्लान (Plan) में आपको 24GB टोटल डेटा (Data) मिलता है। 

यह भी पढ़ें: Vivo का 12GB रैम की ताकत वाला धमाकेदार 5G स्मार्टफोन हुआ बेहद सस्ता, देखें क्या है नई कीमत

इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको लगभग सभी प्लांस (Plans) की तरह ही अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) मिल रही है। हालांकि इतना ही प्लान (Plan) में आपको 50 SMS भी 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के लिए ऑफर (Offer) किए जा रहे हैं। अब यहाँ आपको यह समझने की जरूरत है कि आपको हर महीने 2GB डेटा (Data) और 50 SMS ऑफर (Offer) किए जाने वाले हैं। इतना ही नहीं यह प्लान (Plan) आपको Jio के सभी ऐप्स का एक्सेस भी दिया जा रहा है। अब आप खुद ही देख सकते है कि कौन साल प्लान (Plan) आपके लिए सस्ता (Cheapest) है। कुलमिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि इस प्लान (Plan) के साथ आपके लगभग 193 रुपये बचते हैं।

यह भी पढ़ें: Moto Razr 3 को लेकर सबसे बड़ी जानकारी सामने आई, जल्द लॉन्च हो सकता है ये नया Foldable Phone

अभी तक हम जानते है कि कंपनी के पास 91 रुपये के एक प्लान (Plan) है जो सबसे सस्ते (Cheapest) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) के तौर पर देखा जाता है, हालांकि कीमत बढ़ने के बाद इस प्लान (Plan) की कीमत कुछ ओर होनी थी लेकिन इस प्लान (Plan) को कंपनी ने वैसी ही रखी है, यानि कीमत में किसी भी प्रकार का इजाफा नहीं किया है। अब रही सबसे सस्ते (Cheapest) प्लान (Plan) की बात तो आइए आपको बताते है कि आखिर 91 रुपये से भी सस्ता (Cheapest) प्लान (Plan) आपको कौन सा मिल रहा है, जिसे लेने के बाद आप Jio के Fan हो सकते हैं, आइए समझते हैं इस गणित को…!

Jio का 91 रुपए की कीमत में आने वाला सस्ता (Cheapest) प्लान (Plan) 

अब अगर हम Jio के इस 91 रुपये की कीमत वाले प्लान (Plan) की बात करें तो यह एक JioPhone Plan है, जिसे केवल JioPhone Users ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान (Plan) में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) ऑफर (Offer) की जाती है। इसके अलावा इसमें आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) ऑफर (Offer) की जाती है, साथ ही इस प्लान (Plan) में आपको 100MB डेटा (Data) रोजाना ऑफर (Offer) किया जाता है, हालांकि इसके अलावा आपको 200MB डेटा (Data) अलग से भी ऑफर (Offer) किया जा रहा है। इस प्लान (Plan) में आपको 50 SMS भी फ्री में दिए जाते हैं, साथ ही जियो के सभी ऐप्स का एक्सेस भी फ्री में मिलता है। 

यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 680 SoC और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ Vivo Y33T हुआ लॉन्च

अब आप सोचिए कि आपको 91 रुपये में इतना सब मिल रहा है। यानि यह अपने आप में एक बढ़िया प्लान (Plan) है। लेकिन इस प्लान (Plan) के लिए आपको 12 महीने यानि एक साल के लिए लगभग 1092 रुपये खर्च करने होते हैं। हालांकि आज हम आपको ऐसे एक प्लान (Plan) के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आपका महीने का खर्च मात्र 80 रुपये से भी कम आने वाला है। इसके अलावा आपको यह प्लान (Plan) 2 रुपये से कुछ ज्यादा दिन के खर्च पर मिल सकता है। इसी कारण हम इस प्लान (Plan) को जियो के सबसे सस्ते (Cheapest) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) से भी सस्ता (Cheapest) बता रहे हैं। आइए अब जानते है कि आखिर हम किस प्लान (Plan) की चर्चा कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, Vi यूजर अगर स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो करें ये काम, मिलेगी फालतू कॉल्स से छुट्टी

नोट: Jio के सबसे बेहतरीन प्रीपेड प्लांस को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo