भारत में मार्च तक मोबाइल इंटरनेट सब्सक्राइबर्स की संख्या 342.65 मिलियन हो गई है, और आने वाले समय में यह संख्या बड़ी तेज़ी से बढ़ने वाली है.
आज भारत में मार्च तक मोबाइल इंटरनेट सब्सक्राइबर्स की संख्या 342.65 मिलियन हो गई है. इस बड़ी रीच में एयरटेल सबसे आगे हैं यानी एयरटेल के यूजर्स इस संख्या में सबसे बड़ी संख्या में सम्मिलित हैं.
टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को लोक सभा में यह डाटा शेयर किया है. इस डाटा के अनुसार, 31 मार्च 2016 तक भारत में मोबाइल इंटरनेट सब्सक्राइबर्स की संख्या 34,26,54,750 हो गई है.
इसके साथ ही टेलीकॉम मंत्री ने एक लिस्ट भी साझा की है जिसमें 138 मोबाइल इंटरनेट सेवा प्रदाता हैं जिसमें से भारती एयरटेल सबसे ऊपर हैं और इसके यूजर्स की संख्या 90.53 मिलियन हो गई है.
इसके बाद वोडाफ़ोन अपने 67.55 मिलियन यूजर्स के साथ दूसरे स्थान पर है, और इसके बाद आइडिया सेलुलर 44.03 मिलियन यूजर्स के साथ और रिलायंस कम्युनिकेशन अपने 39 मिलियन यूजर्स के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. अब अगर बात करें BSNL और एयरसेल की तो यह क्रमश: 34 मिलियन और 22.44 मिलियन यूजर्स के साथ आते हैं, इसके बाद टाटा 21 मिलियन और टेलिनोर अपने 13 मिलियन यूजर्स के साथ इस लिस्ट में शामिल है.