जब प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) की बात आती है, तो ग्राहकों के पास कई विकल्प होते हैं। तमाम टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लगातार कई नए प्लान्स (Plans) अतिरिक्त (Extra) बेनिफिट्स के साथ लॉन्च कर रही हैं। प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) का चयन करते समय, ग्राहक वैलिडिटी (Validity), डेटा (Data) और ओटीटी स्ट्रीमिंग लाभों को सबसे पहले देखते हैं। इंटरनेट के इस युग में, डेटा (Data) की सबसे अधिक आवश्यकता है, इसलिए कंपनियों के पास कुछ प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) ऐसे भी हैं जो अतिरिक्त (Extra) डेटा (Data) प्रदान करते हैं, इस डेटा (Data) का लाभ एक निश्चित अवधि के लिए उठाया जा सकता है। आज हम आपको एयरटेल (Airtel) और रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के उन प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें अतिरिक्त (Extra) डेटा (Data) की सुविधा मिलती है।
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
1066 रुपये का जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) जो 84 दिनों के साथ आता है, इस प्लान (Plan) में 5GB अतिरिक्त (Extra) डेटा (Data) की सुविधा है। इस प्लान (Plan) में प्रतिदिन 2GB डेटा (Data), प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling), साथ ही Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, Jio TV और Jio Cinema का एक साल का एक्सेस मिलता है।
Jio के 3119 रुपये के सालाना प्लान (Plan) के साथ अतिरिक्त (Extra) डेटा (Data) ऑफर (Offer) करता है। यह प्लान (Plan) 2GB प्रतिदिन, अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और प्रतिदिन 100 SMS और 10GB अतिरिक्त (Extra) डेटा (Data) के साथ आता है। प्लान (Plan) की कुल डेटा (Data) सीमा 740GB है। Disney+ Hotstar का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: तगड़े स्पेक्स के साथ धूम मचाने आ रहे हैं ये स्मार्टफोंस, जानें कौन-सा ब्रांड पेश करेगा सबसे धाकड़ फोन
सबसे कम कीमत में एक प्रीपेड (Prepaid) टैरिफ प्लान (Plan) अतिरिक्त (Extra) डेटा (Data) सुविधा प्रदान करता है Jio के पास 601 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) है, जो प्रतिदिन 3GB डेटा (Data) के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और 100 SMS प्रदान करता है। यह प्लान (Plan) 6GB डेटा (Data) का एक्सेस देता है। यह Disney+ Hotstar का एक्सेस देता है। Jio फिलहाल दो प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पर अतिरिक्त (Extra) डेटा (Data) दे रहा है।
एयरटेल (Airtel) ने 'ऐप (App) एक्सक्लूसिव प्रीपेड (Prepaid) ऑफर (Offer)' की घोषणा की है, जो ग्राहकों को 4GB तक अतिरिक्त (Extra) डेटा (Data) प्राप्त करने की अनुमति देता है। ग्राहकों को 359 रुपये के रीचार्ज (Recharge) पर 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाले पैक (Pack) के साथ 1GB के दो कूपन (Coupon) ऑफर (Offer) किए जा रहे हैं। यूजर्स 479 रुपये के रिचार्ज पर 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाले पैक (Pack) के साथ 1GB के चार कूपन (Coupon) पा सकते हैं। चूंकि यह ऑफर (Offer) ऐप (App)-एक्सक्लूसिव है, इसलिए ग्राहकों को एयरटेल (Airtel) थैंक्स (Thanks) ऐप (App) के जरिए रिचार्ज करना होगा, जिसे प्ले स्टोर और ऐप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस प्लान (Plan) में प्रतिदिन 3GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और 56 दिनों के लिए प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। यह प्लान (Plan) एक अतिरिक्त (Extra) लाभ के रूप में एक फ्री 4GB डेटा (Data) कूपन (Coupon) के साथ आता है। यह प्लान (Plan) अन्य एयरटेल (Airtel) थैंक्स (Thanks) ऐप (App) लाभों के साथ 56 दिनों की अमेज़न प्राइम सदस्यता प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी
अगर ग्राहक 500 रुपये से कम कीमत वाले प्लान (Plan) पर अतिरिक्त (Extra) डेटा (Data) लाभ की तलाश में है, तो दो विकल्प उपलब्ध हैं- एयरटेल (Airtel) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 479 रुपये और 359 रुपये की कीमत में आपको यह लाभ दे सकते हैं।
एयरटेल (Airtel) 359 एयरटेल (Airtel) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाला एक पैक (Pack) है, जिसमें 2GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और प्रति दिन 100 SMS मिलते हैं। यह प्लान (Plan) फ्री 2GB डेटा (Data) कूपन (Coupon) के अतिरिक्त (Extra) ऑफर (Offer) के साथ आता है।
एयरटेल (Airtel) के पास 479 रुपये की कीमत में प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाला एक पैक (Pack) है, जो उपयोगकर्ताओं को प्रतिदिन 1.5GB डेटा (Data) प्रदान करता है। साथ ही प्रति दिन 100 SMS और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल्स भी उपलब्ध हैं। यह प्लान (Plan) फ्री 4GB डेटा (Data) कूपन (Coupon) के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: BSNL का 425 दिनों की वैलिडिटी वाला Recharge Plan कैसे दे रहा Vi-Jio को टक्कर, देखें
Note: एयरटेल और रिलायंस जियो के कुछ सबसे बेहतरीन रिचार्ज प्लांस को यहाँ देखें!