Reliance jio ने अपने सस्ते प्रीपेड प्लान्स (Jio Low Cost Prepaid Plans) से टेलीकॉम मार्केट में तहलका मचा रखा है। जियो (jio) अपने ग्राहकों के लिए कुछ बेहतरीन प्लान (Plan) पेश कर रहा है जो कि जियोफोन (jioPhone) यूजर्स के लिए बिल्कुल बेहतरीन है। यह प्लान यूजर्स को बार-बार फोन रीचार्ज करने से बचने की सुविधा देते हैं। आज हम आपको JioPhone के 1499 रुपये और 1999 रुपये वाले फीचर फोन प्लान (Feature Phone Plans) के फायदों के बारे में बताएंगे। हालांकि इतना ही नहीं इस लिस्ट में हमने 2399 रुपये 2599 रुपये और 4999 रुपये वाले प्लांस को शामिल किया है, जो लगभग एक साल की वैलिडीटी के साथ आते हैं। आज हम इन सभी लंबी वैलिडीटी वाले Jio Recharge Plans के बारे में बताने वाले हैं। आइए शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर Jio के Long validity वाले प्लान आपको अन्य क्या ऑफर कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
Jio नए जियोफोन (jioPhone) ग्राहकों को एक साल के लिए 1,499 रुपये में Unlimited सेवा प्रदान करता है। जियो सब्सक्राइबर्स को 1,499 रुपये में हर महीने अनलिमिटेड कॉल और 2GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। यानी एक साल के लिए रिचार्ज से मुक्ति आपको इस धांसू प्लान्स में मिलती है। इसके अलावा अगर कंपनी 1,499 रुपये का प्लान लेती है तो जियो फोन पर फ्री में ऑफर किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
जियो के पास एक 749 रुपये वाला प्लान भी है। जैसे कि हमने आपको पहले भी बताया है कि इस प्लान के लिए आपको 749 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें JioPhone ग्राहकों को 1 साल के लिए सभी बेनिफिट्स अनलिमिटेड मिलेंगे। जियो फोन के ग्राहक 749 रुपये में 1 साल की अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी डेटा प्रति माह का लाभ उठा सकते हैं। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
ग्राहकों को JioPhone सिर्फ Rs. 1999 रुपये वाले प्इलान के साथ ही 24 महीने यानी 2 साल तक अनलिमिटेड सर्विस दे रहा है। इसके अलावा आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डेटा (प्रति माह 2GB हाई-स्पीड डेटा) भी मिल रहा है। कंपनी का दावा है कि एक बार प्लान को रिचार्ज करने के बाद ग्राहकों को अगले 2 साल तक रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा। यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid Plan आते हैं बेस्ट ऑफर्स के साथ; एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस
अगर हम इन लंबी वैलिडीटी वाले जियो प्लांस के बारे में बात करें तो आपको बात देते है कि इसकी कीमत 2,399 रुपये है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 365 दिनों की वैलिडीटी मिल रही है। इस रिचार्ज प्लान में आपको 730GB हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है। हालांकि इतना ही नहीं इस प्लान में आपको 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिल रही है। ये भी पढ़ें: Vi यूजर्स को जल्द लग सकता है सदमा, जानें क्या है Vodafone idea की सबसे बड़ी मुश्किल
इस प्लान में भी आपको 365 दिन की वैलिडीटी मिल रही है, इसके अलावा इस प्लान में भी आपको 730GB डेटा मिल रहा है, हालांकि यह प्लान आपको 10GB एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर कर रहा है। इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको 740GB कुल डेटा मिलता है। हालांकि इसके अलावा प्लान आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ jio Apps का एक्सेस दे रहा है। इतना ही नहीं यह प्लान आपको SMS बेनेफिट भी दे रहा है। यह भी पढ़ें: कहीं खो गया है PAN Card, ये रहा फटाफट डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका
इस प्लान में आपको 360 दिनों की वैलिडीटी मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको 350GB डेटा मिल रहा है। इसके अलावा प्लान में आपको डेली 100 SMS भी मिलते हैं। हालांकि इतना ही नहीं इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है। साथ ही जियो ऐप्स का एक्सेस भी आपको फ्री में इस प्लान में मिल रहा है। यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!