Jio, Airtel या Vodafone Idea (Vi) बाजार में सभी टेलीकॉम कंपनियां एक के बाद एक शानदार प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश कर रही हैं। हालांकि तीनों कंपनियों में अपने रिचार्ज प्लांस की कीमत बढ़ा दी है लेकिन फिर भी आपको बाजार में 50 रुपये से कम कीमत में रिचार्ज (Recharge) मिल जाएंगे। इस लेख में हम जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea) के प्लान्स (Plans) के बारे में बात करेंगे। आज हम कुछ बेहद सस्ते रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की बात कर रहे हैं। अगर आप सस्ते प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की तलाश में हैं तो आपको ये प्लान (Plan) जरूर पसंद आने चाहिए।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात
यह रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) का सबसे सस्ता रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) टॉप नहीं कहा जा सकता है लेकिन इसे 50 रुपये की कीमत में एक अच्छा खासा प्लान (Plan) कहा जा सकता है। इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में आपको लगभग 40 रुपये का टॉकटाइम (talktime) मिलता है, इसके अलावा इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड वैलिडिटी (validity) मिल रही है, यानि आपको अपने वर्तमान प्लान (Plan) के समान ही वैलिडिटी (validity) इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में मिल रही है। इसके अलावा इस टॉकटाइम (talktime) को आप जियो (Jio) की वेबसाईट के अनुसार ISD Calls के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक टॉप-अप रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) है। हालांकि इसके अलावा इसमें आपको न तो कोई डेटा (Data) लाभ मिलता है, न ही आपको इस प्लान (Plan) में कोई SMS मिलता है।
हालांकि अगर हम JioPhone Plans की चर्चा करें तो इसकी कीमत अब 75 रुपये से शुरू हो रही है, और 899 रुपये की कीमत में आप JioPhone Plans को ले सकते हैं। Jio के बहुत सारे अन्य रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) को देखने के लिए Jio की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ!
यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे खास तोहफा: इन यूजर्स को 4 महीने तक नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत, मिलेगा फ्री डाटा
अगला प्लान (Plan) एयरटेल (Airtel) का 49 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) है जो 28 दिनों की वैलिडीटी और 38.52 रुपये के टॉकटाइम (talktime) के साथ उपलब्ध है, आप 100MB डेटा (Data) का उपयोग कर सकते हैं। प्लान (Plan) को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यहाँ आप इसे देख सकते हैं!
वोडाफोन (Vodafone) के प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की बात करें तो यह 38 रुपये का टॉकटाइम (talktime) ऑफर करता है और 14 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ आता है। इस प्लान (Plan) में आपको 100MB डेटा (Data) भी मिल रहा है। हालांकि अगर आप ऐप के माध्यम से इस प्लान (Plan) को लेते हैं तो आपको 200MB डेटा (Data) प्राप्त हो सकता है। इस प्लान (Plan) में आउटगोइंग SMS की सुविधा नहीं है। इस प्लान के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आपको Vodafone Idea की वेबसाईट पर भी जा सकते हैं। देखने के लिए यहाँ क्लिक करें!
यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!