BSNL VIP Number: अब चुटकियों में मिल जाएगा VIP नंबर, देखें कैसे

Updated on 02-Mar-2022
HIGHLIGHTS

प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों बीएसएनएल ग्राहकों को वीआईपी नंबर का लाभ उठाने का मौका मिलेगा

बीएसएनएल वीआईपी नंबर प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को ई-नीलामी के लिए पंजीकरण करने की आवश्यकता है

पंजीकरण शुल्क आपको वापिस दिया जाएगा

कौन नहीं चाहता कि उसके पास उसका पसंदीदा फोन नंबर (Number) हो? यदि आपका मोबाइल नंबर (Number) आपकी पसंद का है तो आपको इसे याद रखने में मदद मिलने वाली है, साथ ही यह नंबर (Number) दूसरे लोगों के लिए भी यूनीक हो सकता है। केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली बीएसएनएल (BSNL) ऐसी ही एक इच्छा पूरी करने जा रही है। भारत संचार निगम लिमिटेड अब प्रीमियम (Premium) वीआईपी (VIP) नंबर (Number) ला रहा है। प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों बीएसएनएल (BSNL) ग्राहकों को वीआईपी (VIP) नंबर (Number) का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Pushpa की धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद अब साउथ के एक और स्टार की फिल्म 11 मार्च को हो रही है रिलीज़

प्रीमियम (Premium) वीआईपी (VIP) नंबर (Number)

प्रीमियम (Premium) वीआईपी (VIP) नंबर (Number) का मतलब है कि आप अपनी पसंद के नंबरों से अपने लिए एक फोन नंबर (Number) बना सकते हैं। बहुत से ग्राहक चाहते हैं कि उनके पास एक ऐसा फ़ोन नंबर (Number) हो जो उनके अपने या किसी प्रियजन के जन्मदिन या पसंदीदा नंबर (Number) से मेल खाता हो। इससे नंबर (Number) याद रखने में भी मदद मिलेगी। 

बीएसएनएल (BSNL) वीआईपी (VIP) नंबर (Number) कैसे प्राप्त करें

बीएसएनएल (BSNL) के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों को वीआईपी (VIP) नंबर (Number) लेने का मौका मिलेगा। इसके लिए ग्राहकों को ई-नीलामी में रजिस्टर कराना होगा। ग्राहक ई-नीलामी में आप विभिन्न प्रकार के नंबरों को मिलाकर नया नंबर (Number) प्राप्त कर सकते हैं। बीएसएनएल (BSNL) ने नीलामी का विकल्प चुना है क्योंकि पसंदीदा संयोजनों में फोन नंबरों की मांग बहुत अधिक है।

यह भी पढ़ें: Airtel लाया एक नई बढ़िया सर्विस, पहले महीने मिलेगा बिलकुल फ्री लाभ…

कैसे मिलेगा VIP BSNL Number

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर से eauction.bsnl.co.in टाइप करके वेबसाइट को ओपन करें।
  • इसके बाद साइट पर दिख रहे लॉग इन/रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर अपने फोन नंबर (Number) और ईमेल आईडी से रजिस्टर करें।
  • इसके बाद बीएसएनएल (BSNL) आपके द्वारा दिए गए ई-मेल पते पर लॉगिन विवरण भेजेगा।
  • बीएसएनएल (BSNL) द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण पूरा करें।
  • फिर नंबर (Number) लिस्ट में से अपनी पसंद का फोन नंबर (Number) चुनें।
  • फिर कंटिन्यू टू कार्ट पर क्लिक करें और अपनी पसंद के फोन नंबर (Number) के लिए पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।
  • पंजीकरण शुल्क आपको वापिस भी मिल सकता है।
  • जैसे ही बोली प्रक्रिया शुरू होती है, न्यूनतम राशि का भुगतान करें।

यह भी पढ़ें: Paytm Account को कैसे बंद करें! देखें स्टेप बाय स्टेप गाइड

इसके बाद बीएसएनएल (BSNL) प्रत्येक यूनिक नंबर (Number) के लिए तीन दावेदारों का चयन करेगा। शेष पंजीकरण शुल्क 10 दिनों के भीतर वापस कर दिया जाएगा। तीन दावेदारों को एच1, एच2, एच3 में बांटा जाएगा। सबसे ज्यादा भुगतान करने वाले ग्राहक को नंबर (Number) पाने का पहला मौका दिया जाएगा। अगर वह नंबर (Number) नहीं लेना चाहता है, तो दूसरे सबसे ज्यादा भुगतान वाले ग्राहक को मौका दिया जाएगा। यदि दूसरा ग्राहक नहीं लेता है तो तीसरे ग्राहक को पसंद का फोन नंबर (Number) प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Poco M4 Pro 4G हुआ लॉन्च, देखें कैसे हैं स्पेक्स और कीमत क्या है

इस तरह बीएसएनएल (BSNL) ग्राहकों को प्रीमियम (Premium) वीआईपी (VIP) नंबर (Number) मिलने वाला है। बीएसएनएल (BSNL) ने कहा कि यह नंबर (Number) मिलने के कुछ दिनों के भीतर लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: केवल 149 रूपए से शुरू होते हैं Reliance Jio के ये बेहतरीन Recharge, Airtel-Vi को देते हैं टक्कर

Note: BSNL के सभी रिचार्ज प्लांस के बारे में जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :