Reliance Jio लाया धमाल प्लांस, मिलता है Calling-Data और 14 OTT का फ्री सपोर्ट

Reliance Jio लाया धमाल प्लांस, मिलता है Calling-Data और 14 OTT का फ्री सपोर्ट
HIGHLIGHTS

JioTV Premium Plans 14 OTT Apps के साथ आते हैं।

इन प्लांस में ग्राहकों को JioCinema Premium, Disney+Hotstar, ZEE5 का एक्सेस मिलता है।

इतना ही नहीं, Jio के इन प्लांस में SonyLIV, Prime Video (Mobile) Lionsgate Play, Discovery Plus के अलावा अन्य कई एप का एक्सेस मिलता है।

Reliance Jio की ओर से तीन नए Prepaid Plans को लॉन्च कर दिया गया है, जो JIoTV Premium Subscription के साथ आते हैं। यह तीन प्लांस 398 रुपये की कीमत से शुरू होते हैं। इसके अलावा इनकी कीमत 4498 रुपये तक जाती है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि 398 रुपये और 4498 रुपये की कीमत वाले प्लांस के बीच एक 1198 रुपये की कीमत वाला प्लान भी है।

मिलता है JioTV Premium Subscription!

Jio के इन सभी प्लांस में ग्राहकों को JioTV Premium Subscription भी मिलता है। इसके अलावा इन प्लांस में 14 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है, जो सिंगल लॉगिन में ग्राहकों को दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि एक ही लॉगिन में आपको इतना कुछ मिल रहा है।


पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी प्लान के साथ Jio अपने Premium Content यानि JioTV Premium का एक्सेस फ्री में दे रहा है। अभी तक के लिए JioTV Jio के Prepaid और Postpaid ग्राहकों के लिए फ्री में ऑफर किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: 28 दिन का रिचार्ज और पूरे साल Free Disney+ Hotstar, ताबड़तोड़ ऑफर दे रही ये कम्पनी

JioTV Premium में क्या क्या मिलने वाला है!

JioTV Premium को 14 Apps का एक्सेस मिलता है। इसमें JioCinema Premium, Disney+_ Hotstar, Zee5, SonyLIV, Planet Marathi, Chaupal, EpicON, Prime Video Mobile, Kanccha Lannka, Lionsgate Play, Discovery+ Docubay, Hoichoi और SunNXT शामिल हैं।

JioTV Premium के साथ आने वाले प्लांस कौन से हैं!

इस श्रेणी में पहले प्लान के तौर पर 398 रुपये की कीमत वाले प्लांस को शामिल किया गया है। इस प्लान में 2GB डेली डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली फ्री का भी प्रावधान है। इस प्लान में JioTV Premium से 12 OTT Apps का एक्सेस मात्र 28 दिनों के लिए मिलता है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इस प्लान की कुल वैलिडीटी भी 28 दिन की ही है।


Jio TV Premium के साथ आने वाले दूसरे रिचार्ज प्लान की बात करें तो इस प्लान को 1198 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस प्लान में आपको पूरे के पूरे 14 OTT Apps का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा प्लान में 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडीटी 84 दिन की है।

यह भी पढ़ें: Vivo ने ग्राहकों को दिया बड़ा Gift! हमेशा के लिए घटा दी इन 5 दमदार स्मार्टफोन्स की कीमत, जानें नई कीमत

अब अंत में अगर तीसरे प्लान की चर्चा की जाए तो आपको बता देते है कि इस प्लान की कीमत 4498 रुपये है। इस प्लान में भी 2GB डेली डेटा मिलता है, इसके अलावा इसमें JioTV Premium का 14 OTT Apps का एक्सेस मिलता है। इस प्लान में Unlimited Calling और डेली 100 SMS भी मिलते हैं।

EMI पर खरीदें Jio का ये महंगा प्लान!

इस प्लान में यह सब आपको एक साल के लिए मिलता है। हालांकि यहाँ आपको बता देते है कि JioCinema Premium कूपन आपको MyJio App के वाउचर सेक्शन में मिलने वाला है, यहीं से आप इसे रिडीम भी कर सकते हैं। इसके अलावा एक खास बात यह है कि आप 4498 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान को EMI Option के साथ भी खरीद सकते हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo