ये है Jio का सबसे यूनिक प्लान: पूरे तीन महीने मिलेगा फ्री Netflix और धड़ल्ले से चलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट, ये तगड़े बेनेफिट भी शामिल

ये है Jio का सबसे यूनिक प्लान: पूरे तीन महीने मिलेगा फ्री Netflix और धड़ल्ले से चलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट, ये तगड़े बेनेफिट भी शामिल
HIGHLIGHTS

Jio के कई प्लांस ट्रूली अनलिमिटेड डेटा के साथ भी आते हैं।

यह जियो प्लान 3GB डेली डेटा के साथ-साथ OTT बेनेफिट्स भी ऑफर करता है।

रिलायंस जियो का 1799 रुपए वाला प्रीपेड प्लान OTT कॉन्टेन्ट देखने के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन पेशकश है।

Reliance Jio के पास अपने ग्राहकों के लिए कई प्रीपेड प्लांस मौजूद हैं और यह समय-समय पर नए प्लांस भी लॉन्च करता रहता है। इनमें से कई प्लांस ट्रूली अनलिमिटेड डेटा के साथ भी आते हैं। हालांकि, अगर आप एक ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जो 3GB डेली डेटा के साथ-साथ OTT बेनेफिट्स भी ऑफर करता हो, तो जियो के पास ऐसा केवल एक विकल्प उपलब्ध है।

इस टेलिकॉम ऑपरेटर ने पूरे भारत में अपने 4G और 5G नेटवर्क की पहुँच को फैला दिया है। इस टेल्को का लगभग 450 मिलियन एक्टिव यूजर बेस बड़े पैमाने पर यूजर्स को सेवा प्रदान करने और ग्राहकों को बनाए रखने की इसकी क्षमता का सबूत है। आइए इसके 1799 रुपए वाले प्लान और इसके बेनेफिट्स पर एक नजर डालते हैं जिसके बारे में हम यहाँ बात कर रहे हैं।

Jio का 3GB डेली डेटा प्लान

रिलायंस जियो का 1799 रुपए वाला प्रीपेड प्लान OTT कॉन्टेन्ट देखने के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन पेशकश है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह प्लान Netflix (बेसिक) के बेनेफिट के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और रोजाना 3GB डेली डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ भी शामिल है। इसके अलावा FUP डेटा कंज़्यूम होने के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

इस प्लान के अन्य लाभ JioCinema, JioCloud और JioTV हैं। यह ध्यान देने वाली बात है कि इस प्लान में जियो सिनेमा प्रीमियम शामिल नहीं है। जियो का यह 1799 रुपए वाला प्रीपेड पैक इस टेल्को की ओर से एकमात्र प्लान है जो 3GB डेली डेटा ऑफर करता है। लेकिन अगर आप जियो के अनलिमिटेड 5G ज़ोन के अंदर हैं, तो आपको डेटा के बारे में कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।

इस Jio प्रीपेड प्लान की सर्विस वैलीडिटी 84 दिन है। यह एक महंगा रिचार्ज प्लान है, लेकिन यह नेटफ्लिक्स, अनलिमिटेड 5G डेटा और 3GB डेली डेटा (4G) के साथ आता है, इसलिए कई लोग इस बात से सहमत होंगे कि यह कीमत उचित है। जियो का 1799 रुपए वाला प्लान देशभर में सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Vi बढ़ा रहा Reliance Jio और Airtel की मुसीबत, अब कर दी ये वाली बड़ी घोषणा, सुनकर ग्राहक खुशी से झूम उठे

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo