Jio’s Got Talent: जियो दे रहा है धमाका ऑफर, बस करना होगा ये आसान सा काम

Updated on 31-Jan-2020
HIGHLIGHTS

इस चैलेंज को जीतने के लिए प्रतिभागियों को अपने अद्वितीय कौशल को उजागर करते हुए मात्र 10-सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड करने की आवश्यकता होगी।

सोशल मीडिया कुछ समय में अपने टैलेंट को दिखाने का एक बढ़िया मौक़ा आपको दे रहा है. युवा इस टैलेंट को सोशल मीडिया पर अलग अलग तरीके से दिखा भी रहे हैं। हमने Tiktok और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को देखा है, यहाँ हम अलग अलग टेलेंट को एक ही जगह देख सकते हैं। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि Jio और Snapchat की ओर से भी आपको एक बढ़िया मौक़ा दिया जा रहा है। दोनों ही कंपनियों ने एक दूसरे से साझेदारी की है. जो यूजर्स को एक सबसे अलग और अनोखा प्राइज जीतने का जबरदस्त मौक़ा दे रही है। 

इस चैलेंज में आपको मात्र 10 सेकंड का विडियो रिकॉर्ड करना है, और इस विडियो में अपने कौशल यानी स्किल को दर्शाना है। एक जियो गोत टैलेंट का फ़िल्टर आपको इस टैलेंट हंट के लिए प्लेटफार्म पर नजर आने वाला है। इस नए फ़िल्टर के माध्यम से यूजर्स को एक विडियो बनाने का मौक़ा मिलता है, इसके अलावा यह विडियो आप AR Props जैसे हैट, हेडफोंस, लाइट रिंग्स, और माइक आदो को लेकर स्नेपचैट लेंस के माध्यम से बना सकते हैं। 

इस नए चैलेंज के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य है कि वह Tiktok और Instagram की तरह ही Snapchat पर ही एक नया दौर शुरू कर सके. भाग लेने के इच्छुक कोई भी व्यक्ति प्रतियोगिता के लिए साइन अप कर सकता है। रिलायंस और स्नैपचैट दोनों ने जोर दिया है कि प्रतिभागियों को वीडियो कैप्शन में स्नैपकोड या उपयोगकर्ता नाम शामिल करना होगा। 10 सेकंड के लंबे वीडियो को भी स्नैपचैट की "Our Story” में जोड़ना होगा ताकि इसे सार्वजनिक रूप से देखा जा सके। दोनों कंपनियों ने यह भी कहा है कि नकली, भ्रामक और गलत व्यक्तिगत विवरणों से अयोग्यता हो जाएगी अर्थात् सामग्री का मूल होना सबसे जरुरी है।

टेलेंट हंट में भाग लेने के लिए, आपके पास एक स्नैपचैट अकाउंट होना चाहिए। Jio के गॉट टैलेंट को खोलने के लिए, आप स्नैप आईडी पर क्लिक या स्कैन कर सकते हैं और फिर अपने 10 सेकंड के वीडियो की रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए नए लेंस या फ़िल्टर को अनलॉक कर सकते हैं। कैप्शन में Snap ID या उपयोगकर्ता नाम जोड़ना न भूलें और वीडियो को "Our Story" पर अपलोड करें।

Jio के गॉट टैलेंट का हिस्सा बनना नि: शुल्क है। रिलायंस ने पहले पुरस्कार विजेता को थाईलैंड की मुफ्त यात्रा (दो लोगों के लिए) की घोषणा की है, जबकि अन्य दो रनर -अप को रिलायंस जियो से रिचार्ज प्राप्त होगा। यह ध्यान देने योग्य है कि चुनौती पहले से ही लाइव है, और प्रतिभागियों के पास अपनी प्रविष्टियां अपलोड करने के लिए 4 फरवरी तक का समय है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :