अगर आप एक JioPhone यूजर्स हैं तो आपके लिए एक बढ़िया खबर है, आपको बता देते हैं कि रिलायंस जियो की ओर से एक नई स्ट्रेटेजी कॉन्टेंट पार्टनरशिप को देखते हुए अब आपको ZEE5 का कॉन्टेंट एक्सेस भी दिया जाने वाला है।
अगर आप एक JioPhone यूजर्स हैं तो आपके लिए एक बढ़िया खबर है, आपको बता देते हैं कि रिलायंस जियो की ओर से एक नई स्ट्रेटेजी कॉन्टेंट पार्टनरशिप को देखते हुए अब आपको ZEE5 का कॉन्टेंट एक्सेस भी दिया जाने वाला है। इसका मतलब है कि अब आप अपने फीचर फोन पर मूवी देख सकते हैं, टीवी शो का आनंद ले सकते हैं, और अन्य बहुत सा विदेओक कॉन्टेंट एक्सेस कर सकते हैं।
यह कॉन्टेंट अभी तक मात्र एंड्राइड और iOS पर ही उपलब्ध था लेकिन अब यह रिलायंस जियोफोन फीचर फोन पर भी उपलब्ध हो गया है। आपको बता देते हैं कि जियोफोन की पहुँच ज्यादातर बड़े पैमाने पर ग्रामीण इलाकों में है, और अब यह ग्रामीण लोग भी ZEE5 ऐप का आनंद अपने फोन पर ले सकते हैं।
अब जैसा कि सामने आ ही चुका है कि जियोफोन यूजर्स को ZEE5 का कॉन्टेंट भी मिलने वाला है, आपको बता देते हैं कि KaiOS पर चलने वाले इस फीचर फोन पर अब यह कॉन्टेंट लगभग 40 मिलियन या उससे भी ज्यादा यूजर्स तक भी पहुँचने वाला है। अब जियोफोन यूजर्स के पास अपन्जे मनोरंजन का एक और साधन आ गया है।
इस साझेदारी के साथ ही अब JioPhone यूजर्स को बहुत सा VOD कॉन्टेंट मिलने वाला है, इसमें आपको ZEE5 के कुछ चैनल जैसे ZEE TV, &TV, ZEE Anmol, ZING, ZEE Café, ZEE Marathi, ZEE Bangla, ZEE Yuva, Sarthak TV, ZEE Kannada, ZEE Tamil, ZEE Cinema, ZEE Action, &Pictures, &Flix, ZEE ETC और अन्य मिलने वाले हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!