Rs 49 रिचार्ज को बदन करने के बाद तीन नए ऑल इन वन प्लान भी किए पेश
अब आपको इसके लिए Rs 75 अदा करने होंगे
आइये जानते हैं आखिर क्या बदलाव हुए हैं इस प्लान में
इस समय टेलिकॉम इंडस्ट्री में हलचल चल रही है और तीनों बड़े टेलिकॉम प्रदाता रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफ़ोन-आईडिया ने हाल ही में अपने नए प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं जो नए टैरिफ और वॉयस कॉल्स के लिए FUP लिमिटे लेकर आए हैं। Reliance Jio ने इसी बीच अपने जियोफोन यूज़र्स के लिए Rs 49 का रिचार्ज प्लान बंद कर दिया है।
Rs 49 JioPhone रिचार्ज में 1GB 4G डाटा, 50 SMS और अनलिमिटेड जियो से जियो वॉयस कॉल्स मिल रही थीं और इस प्लान की अवधि 28 दिनों की है। अब से जियोफोन यूज़र्स को Rs 75 का रिचार्ज प्लान एक्टिवेट करना होगा जिसे इस साल अक्तूबर में लॉन्च किया गया था। इस प्लान में 28 दिनों के लिए 3GB डाटा मिलता है। हालांकि, प्रतिदिन यूज़र्स 0.1GB या 100MB डाटा ही उपयोग कर सकते हैं।
डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इन्टरनेट स्पीड 64Kbps हो जाएगी। रिचार्ज प्लान में अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 500 मिनट भी मिलेंगे। यूज़र्स जियो से जियो नंबर पर अनलिमिटेड कॉल्स का लाभ उठा कसते हैं और साथी ही कुल 50SMS भी उपयोग कर सकते हैं।
Jio के ऑल-इन-वन प्लान्स में भी कम्पनी ने तीन नए प्लान्स पेश किए है जो Rs 125, Rs 155 और Rs 185 में आए हैं। तीनों प्लान्स में 500 FUP कॉल मिनट मिलते हैं और इस प्लान की अवधि 28 दिनों की है। हालांकि, Rs 125 वाले प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 0.5GB हाई-स्पीड डाटा और 300SMS मिलेंगे, वहीं Rs 155 के प्लान में प्रतिदिन 1GB डाटा और 100 SMS का लाभ मिलेगा। बात करें Rs 185 की तो यूज़र्स इस प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा और 100 SMS इस्तेमाल कर पाएंगे।