JioPhone के लिए Rs 749 वाले परीपेड प्लान (Prepaid Plan) की कीमत बढ़ाने के बाद अब Reliance Jio ने अपने दो अन्य जियोफोन प्लांस Rs 155 और Rs 185 की कीमतें बढ़ा दी हैं।
Jio ने अपने Rs 155 के प्लान की कीमत को Rs 31 बढ़ा दिया गया है और अब यह प्लान Rs 186 में मिल रहा है। इसके अलावा, Rs 185 प्लान की कीमत को Rs 37 बढ़ा दिया गया है जिसकी कीमत अब Rs 222 हो गई है।
यह भी पढ़ें: Crossbeats ने नई GPS इनेबल्ड कॉलिंग स्मार्टवॉच Ignite Atlas की लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता
Jio के Rs 186 वाले प्लान की वैधता 28 दिन है। प्लान में हर रोज 1GB डट मिलता है। इसके अलावा, प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग, 28 दिनों के लिए 50 SMS का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा, प्लान में Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस मिल रहा है जिसमें JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud शामिल है।
Jio के Rs 222 वाले प्लान की वैधता 28 दिन है। प्लान में प्रतिदिन 2GB 4G डट मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है। प्लान में Jio TV, Jio Cinema, Jio Security, और Jio Cloud का बेनेफिट मिलता है। डट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps हो जाती है।
JioPhone यूजर्स के लिए Rs 749 के प्लान की कीमत में Rs 150 की बढ़ोतरी की गई है। जियो का यह प्लान लॉन्ग-टर्म प्लान है जो जियो यूजर्स के लिए है। अब यूजर्स को इस प्लान के लिए Rs 899 अदा करने होंगे।
यह भी पढ़ें: June 2022 में रिलीज होने वाली कुछ सबसे कमाल की फिल्में, देखें लिस्ट
जैसा कि हमने पहले भी बताया, इस प्लान की कीमत पहले Rs 749 थी जिसे बढ़ा कर अब Rs 899 कर दिया गया है। प्लान में मिलने वाले लाभ में कोई अंतर नहीं देखा गया है।
जियोफोन के लिए इस प्रीपेड प्लान में कुल 24GB डाटा मिलता है। यह डाटा कुल 12 साइकल में मिलता है। इसके अलावा, हर 28 दिन के लिए प्रतिदिन 50 फ्री SMS व अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ मिलता है। प्लान की वैधता 336 दिन है। यूजर्स को प्लान के साथ जियोTV, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का लाभ मिलता है।